ETV Bharat / state

प्राॅपर्टी विवाद में जन सुविधा केंद्र संचालक की गोली मारकर हत्या, एक साल से चल रहा था विवाद - MURDER IN BAREILLY

Murder in Bareilly : पत्नी ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. आरोपी फरार.

नन्हे बाबू. फाइल फोटो
नन्हे बाबू. फाइल फोटो (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 28, 2024, 7:33 AM IST

बरेली : बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में जन सुविधा संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात के पीछे का कारण गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों से प्लाॅट खरीदने-बेचने का विवाद बताया जा रहा है. हालांकि आरोपी फरार हैं और पुलिस जल्द ही घटना के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के दावे कर रही है.

बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर गांव में रहने वाला नन्हे बाबू (28) जन सुविधा केंद्र चलाता है. बताया जा रहा है कि नन्हे बाबू का गांव के ही रहने वाले भूरे यादव और उसके भाई से लगभग एक साल से प्लाॅट को बिकवाने को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद पिछले एक साल में दोनों तरफ से एक दूसरे पर एक एक मुकदमा दर्ज कराया था.

नन्हे बाबू बुधवार देर शाम जन सुविधा केंद्र बंद करके अपने घर जा रहा था. तभी गांव के रास्ते में घात लगाए बैठे आरोपियों ने उसे घेर लिया और गोली मारकर हत्या कर दी. गोलियों की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी फरार हो गए थे. वहीं घटना की जानकारी लगते ही परिजन मौके पर पहुंचे और नन्हे बाबू को निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. नन्हे बाबू की पत्नी अंकिता का आरोप लगाया है कि रंजिश के चलते उसके ही गांव के रहने वाले भूरे यादव उसके साथियों ने नन्हें बाबू की हत्या की है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि एक युवक की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का शक जाहिर किया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. आरोपियों की गिरफ्तार के प्रयास किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : तंत्र विद्या के लिए चार साल की बच्ची की हत्या, चाची ने दिया वारदात को अंजाम

यह भी पढ़ें : रंजिश में युवक की आंखों में मिर्च झोंककर चाकू से गोद डाला पूरा शरीर, 4 लोगों पर हत्या का मुकदमा - Young man stabbed to death

बरेली : बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में जन सुविधा संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात के पीछे का कारण गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों से प्लाॅट खरीदने-बेचने का विवाद बताया जा रहा है. हालांकि आरोपी फरार हैं और पुलिस जल्द ही घटना के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के दावे कर रही है.

बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर गांव में रहने वाला नन्हे बाबू (28) जन सुविधा केंद्र चलाता है. बताया जा रहा है कि नन्हे बाबू का गांव के ही रहने वाले भूरे यादव और उसके भाई से लगभग एक साल से प्लाॅट को बिकवाने को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद पिछले एक साल में दोनों तरफ से एक दूसरे पर एक एक मुकदमा दर्ज कराया था.

नन्हे बाबू बुधवार देर शाम जन सुविधा केंद्र बंद करके अपने घर जा रहा था. तभी गांव के रास्ते में घात लगाए बैठे आरोपियों ने उसे घेर लिया और गोली मारकर हत्या कर दी. गोलियों की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी फरार हो गए थे. वहीं घटना की जानकारी लगते ही परिजन मौके पर पहुंचे और नन्हे बाबू को निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. नन्हे बाबू की पत्नी अंकिता का आरोप लगाया है कि रंजिश के चलते उसके ही गांव के रहने वाले भूरे यादव उसके साथियों ने नन्हें बाबू की हत्या की है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि एक युवक की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का शक जाहिर किया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. आरोपियों की गिरफ्तार के प्रयास किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : तंत्र विद्या के लिए चार साल की बच्ची की हत्या, चाची ने दिया वारदात को अंजाम

यह भी पढ़ें : रंजिश में युवक की आंखों में मिर्च झोंककर चाकू से गोद डाला पूरा शरीर, 4 लोगों पर हत्या का मुकदमा - Young man stabbed to death

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.