ETV Bharat / state

TS Mishra Medical College में राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, इन प्रदेशों ने जीते मैच

डॉ. शुकन्तला मिश्रा स्मारक राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल (TS Mishra Medical College) के मैदान, अमौसी पर शुरू हुई. प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, झारखंड, हरियाणा, बिहार, राजस्थान, हिमांचल प्रदेश, मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र की टीमें हिस्सा ले रही हैं.

म
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 4:56 PM IST

राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता

लखनऊ : डॉ. शुकन्तला मिश्रा स्मारक राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई है. इसका शुभारम्भ डॉ. शकुन्तला मिश्रा स्मृति सेवा संस्थान के सचिव सुनील कुमार चौधरी ने किया. उन्होंने टास कराने के बाद सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया है. प्रतियोगिता का पहला लीग मैच टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के मैदान पर हुआ. इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, झारखंड, हरियाणा, बिहार, राजस्थान, हिमांचल प्रदेश, मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र की टीमें हिस्सा ले रही हैं.

राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता
राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता

एआर जयपुरिया प्ले ग्राउंड में लीग का पांचवा मैच राजस्थान व बिहार के बीच हुआ. बिहार ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. राजस्थान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 153 रन बनाए. इसमें दीपक कुमार ने सबसे अधिक 73 रन व संजय सिंह ने 44 रन बनाए. इसके जवाब में बिहार की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाकर 7 विकेट से यह मैच जीत लिया है. इसमें गौरव ने 85 रन, शाहिद ने 22 रन बनाए हैं. मैच के मैन ऑफ द मैच बिहार टीम के खिलाड़ी गौरव कुमार रहे हैं. इसके अलावा छठा लीग मैच झारखंडउ व उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया. इसमें टॉस जीतकर झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाए. उत्तर प्रदेश की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 97 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया. इसमें यूपी टीम के पारस भाटिया ने 50 रन और कमल शर्मा ने 40 रन बनाए हैं. टीम के कमल शर्मा को मैन ऑफ दॉ मैच घोषित किया गया.

प्रतियोगिता का सातवां लीग मैच हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र के मध्य टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मैदान पर खेला गया. हिमाचल प्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. महाराष्ट्र की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए. इसके जवाब में हिमाचल प्रदेश की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाकर यह मैच 7 विकेट से जीत लिया. पंकज नेगी को नाबाद 62 रन और संतोष कुमार को 26 रन पर 2 विकेट लिए. इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पंकज नेगी. प्रतियोगिताा का आठवां लीग मैच हरियाणा व मध्य प्रदेश के बीच खेला गया. इस मैच में हरियाणा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. निर्धारित 15 ओवर में मध्य प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए. इसके जवाब में हरियाणा की टीम में 1 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाकर यह मैच 9 विकेट से जीत लिया. हरियाणा की टीम की ओर से उस्मान दीवान में नाबाद 81 रन और कौन 46 रन उसके लिए मैन ऑफ द मैच हरियाणा के उस्मान दीवान को चुना गया.

यह भी पढ़ें : Women IPL in Lucknow : लखनऊ में होंगे वूमेन आईपीएल के छह औऱ पुरुष वर्ग के सात मुकाबले

राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता

लखनऊ : डॉ. शुकन्तला मिश्रा स्मारक राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई है. इसका शुभारम्भ डॉ. शकुन्तला मिश्रा स्मृति सेवा संस्थान के सचिव सुनील कुमार चौधरी ने किया. उन्होंने टास कराने के बाद सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया है. प्रतियोगिता का पहला लीग मैच टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के मैदान पर हुआ. इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, झारखंड, हरियाणा, बिहार, राजस्थान, हिमांचल प्रदेश, मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र की टीमें हिस्सा ले रही हैं.

राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता
राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता

एआर जयपुरिया प्ले ग्राउंड में लीग का पांचवा मैच राजस्थान व बिहार के बीच हुआ. बिहार ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. राजस्थान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 153 रन बनाए. इसमें दीपक कुमार ने सबसे अधिक 73 रन व संजय सिंह ने 44 रन बनाए. इसके जवाब में बिहार की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाकर 7 विकेट से यह मैच जीत लिया है. इसमें गौरव ने 85 रन, शाहिद ने 22 रन बनाए हैं. मैच के मैन ऑफ द मैच बिहार टीम के खिलाड़ी गौरव कुमार रहे हैं. इसके अलावा छठा लीग मैच झारखंडउ व उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया. इसमें टॉस जीतकर झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाए. उत्तर प्रदेश की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 97 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया. इसमें यूपी टीम के पारस भाटिया ने 50 रन और कमल शर्मा ने 40 रन बनाए हैं. टीम के कमल शर्मा को मैन ऑफ दॉ मैच घोषित किया गया.

प्रतियोगिता का सातवां लीग मैच हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र के मध्य टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मैदान पर खेला गया. हिमाचल प्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. महाराष्ट्र की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए. इसके जवाब में हिमाचल प्रदेश की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाकर यह मैच 7 विकेट से जीत लिया. पंकज नेगी को नाबाद 62 रन और संतोष कुमार को 26 रन पर 2 विकेट लिए. इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पंकज नेगी. प्रतियोगिताा का आठवां लीग मैच हरियाणा व मध्य प्रदेश के बीच खेला गया. इस मैच में हरियाणा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. निर्धारित 15 ओवर में मध्य प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए. इसके जवाब में हरियाणा की टीम में 1 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाकर यह मैच 9 विकेट से जीत लिया. हरियाणा की टीम की ओर से उस्मान दीवान में नाबाद 81 रन और कौन 46 रन उसके लिए मैन ऑफ द मैच हरियाणा के उस्मान दीवान को चुना गया.

यह भी पढ़ें : Women IPL in Lucknow : लखनऊ में होंगे वूमेन आईपीएल के छह औऱ पुरुष वर्ग के सात मुकाबले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.