लखनऊः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की किताब 'सनराइज ऑफ अयोध्या' कंटेंट को लेकर चर्चा में है. खासकर उत्तर प्रदेश की सियासत से जोड़कर उनकी इस पुस्तक को देखा जा रहा है. कांग्रेस को महसूस होने लगा है कि सलमान खुर्शीद की ये पुस्तक कहीं प्रियंका की मेहनत पर पानी न फेर दे. हालांकि कांग्रेस मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सलमान खुर्शीद की पुस्तक को लेकर उनका सीधे तौर पर बचाव किया है. उन्होंने कहा है कि सलमान खुर्शीद योग्य वकील हैं, विद्वान हैं, वह ऐसी गलती कभी नहीं करेंगे. वह किसी भी किसी भी धर्म या संप्रदाय का अहित नहीं चाहेंगे.
उल्लेखनीय है कि कि सलमान खुर्शीद ने अपनी पुस्तक सनराइज ऑफ अयोध्या में हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी संगठन आईएसआईएस और बोकोहराम से कर दी है. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस पार्टी और सलमान खुर्शीद पर निशाना साध रही है.
इससे पहले बाटला हाउस कांड में एक मुस्लिम युवक की हत्या पर भी सलमान खुर्शीद ने बेतुका बयान दे दिया था, जो काफी चर्चा का विषय बना था. उस समय भी उत्तर प्रदेश के चुनाव करीब थे, जिसका घाटा भी कांग्रेस को उठाना पड़ा था. अब एक बार फिर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव करीब है और उनकी पुस्तक में इस तरह के कंटेंट ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं को सोचने पर मजबूर जरूर कर दिया है.