ETV Bharat / state

सलमान खुर्शीद योग्य वकील, वह किसी भी धर्म का अहित नहीं चाहेंगे: नसीमुद्दीन सिद्दीकी

author img

By

Published : Nov 11, 2021, 10:30 PM IST

कांग्रेस मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सलमान खुर्शीद की पुस्तक 'सनराइज ऑफ अयोध्या' को लेकर उनका बचाव किया है. उन्होंने कहा कि सलमान खुर्शीद योग्य वकील हैं, वह किसी भी किसी भी धर्म या संप्रदाय का अहित नहीं चाहेंगे.

कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी.
कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी.

लखनऊः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की किताब 'सनराइज ऑफ अयोध्या' कंटेंट को लेकर चर्चा में है. खासकर उत्तर प्रदेश की सियासत से जोड़कर उनकी इस पुस्तक को देखा जा रहा है. कांग्रेस को महसूस होने लगा है कि सलमान खुर्शीद की ये पुस्तक कहीं प्रियंका की मेहनत पर पानी न फेर दे. हालांकि कांग्रेस मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सलमान खुर्शीद की पुस्तक को लेकर उनका सीधे तौर पर बचाव किया है. उन्होंने कहा है कि सलमान खुर्शीद योग्य वकील हैं, विद्वान हैं, वह ऐसी गलती कभी नहीं करेंगे. वह किसी भी किसी भी धर्म या संप्रदाय का अहित नहीं चाहेंगे.

कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी.
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि अभी मैंने सलमान खुर्शीद की पुस्तक नहीं पढ़ी है. सलमान खुर्शीद योग्य व्यक्ति और काबिल वकील हैं. वह उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कई बार अध्यक्ष रहे हैं और विभिन्न ओहदों पर रहे हैं. अभी भी वह कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन हैं. वह कभी भी किसी भी रूप में कोई भी बात ऐसी नहीं कहेंगे जो पार्टी, प्रदेश, देश और समाज हित में न हो.

उल्लेखनीय है कि कि सलमान खुर्शीद ने अपनी पुस्तक सनराइज ऑफ अयोध्या में हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी संगठन आईएसआईएस और बोकोहराम से कर दी है. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस पार्टी और सलमान खुर्शीद पर निशाना साध रही है.

इसे भी पढ़ें-हिंदुत्व के बारे में अपमानजनक शब्द लिखना लेखक के मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है: इंद्रेश कुमार


इससे पहले बाटला हाउस कांड में एक मुस्लिम युवक की हत्या पर भी सलमान खुर्शीद ने बेतुका बयान दे दिया था, जो काफी चर्चा का विषय बना था. उस समय भी उत्तर प्रदेश के चुनाव करीब थे, जिसका घाटा भी कांग्रेस को उठाना पड़ा था. अब एक बार फिर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव करीब है और उनकी पुस्तक में इस तरह के कंटेंट ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं को सोचने पर मजबूर जरूर कर दिया है.

लखनऊः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की किताब 'सनराइज ऑफ अयोध्या' कंटेंट को लेकर चर्चा में है. खासकर उत्तर प्रदेश की सियासत से जोड़कर उनकी इस पुस्तक को देखा जा रहा है. कांग्रेस को महसूस होने लगा है कि सलमान खुर्शीद की ये पुस्तक कहीं प्रियंका की मेहनत पर पानी न फेर दे. हालांकि कांग्रेस मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सलमान खुर्शीद की पुस्तक को लेकर उनका सीधे तौर पर बचाव किया है. उन्होंने कहा है कि सलमान खुर्शीद योग्य वकील हैं, विद्वान हैं, वह ऐसी गलती कभी नहीं करेंगे. वह किसी भी किसी भी धर्म या संप्रदाय का अहित नहीं चाहेंगे.

कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी.
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि अभी मैंने सलमान खुर्शीद की पुस्तक नहीं पढ़ी है. सलमान खुर्शीद योग्य व्यक्ति और काबिल वकील हैं. वह उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कई बार अध्यक्ष रहे हैं और विभिन्न ओहदों पर रहे हैं. अभी भी वह कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन हैं. वह कभी भी किसी भी रूप में कोई भी बात ऐसी नहीं कहेंगे जो पार्टी, प्रदेश, देश और समाज हित में न हो.

उल्लेखनीय है कि कि सलमान खुर्शीद ने अपनी पुस्तक सनराइज ऑफ अयोध्या में हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी संगठन आईएसआईएस और बोकोहराम से कर दी है. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस पार्टी और सलमान खुर्शीद पर निशाना साध रही है.

इसे भी पढ़ें-हिंदुत्व के बारे में अपमानजनक शब्द लिखना लेखक के मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है: इंद्रेश कुमार


इससे पहले बाटला हाउस कांड में एक मुस्लिम युवक की हत्या पर भी सलमान खुर्शीद ने बेतुका बयान दे दिया था, जो काफी चर्चा का विषय बना था. उस समय भी उत्तर प्रदेश के चुनाव करीब थे, जिसका घाटा भी कांग्रेस को उठाना पड़ा था. अब एक बार फिर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव करीब है और उनकी पुस्तक में इस तरह के कंटेंट ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं को सोचने पर मजबूर जरूर कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.