ETV Bharat / state

Religious Activity in School : लखनऊ के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों ने पढ़ी नमाज, प्रधानाध्यापिका पर गिरी निलंबन की गाज - Lucknow News

लखनऊ के एक प्राथमिक स्कूल में बच्चों के नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रधानाध्यपिका को निलंबित कर दिया है. मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 21, 2023, 7:15 PM IST

Updated : Oct 21, 2023, 9:12 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज एरिया में स्थित प्राथमिक विद्यालय नैपियर रोड में बच्चों के नमाज पढ़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद विभाग के अधिकारियों ने इस पूरे मामले की जांच बैठा दी. प्रारंभिक जांच में घटना की पुष्टि होने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ में प्राथमिक विद्यालय नैपियर रोड कि प्रधान अध्यापिका को तत्काल निलंबित कर दिया है. बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह वीडियो संभवत: शुक्रवार 19 अक्टूबर का है. बाकी इस पूरे मामले पर उस क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) से रिपोर्ट मांगी गई है.

लखनऊ के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों ने पढ़ी नमाज. देखें खबर

नमाज के बहाने छुट्टी कर लेते हैं बच्चे इसलिए विद्यालय में पढ़ने दी
मामला प्रकाश में आने के बाद विभाग ने इस पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को दी. बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ अरुण कुमार का कहना है कि मामले की प्रारंभिक जांच में विद्यालय की प्रधान अध्यापिका का कहना है कि बच्चे नमाज पढ़ने के बहाने घर चले जाते थे और फिर लौटकर नहीं आते थे. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई का नुकसान काफी होता है. इसी को देखते हुए उन्हें विद्यालय के एक कोने में जाकर नमाज पढ़ने की अनुमति दी थी. बीएसए ने बताया कि अभी इस मामले की जांच चल रही है. यह देखा जा रहा है कि यह नमाज केवल उसी दिन पढ़ी गई थी या फिर यह लगातार हो रहा था. वहीं स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि विद्यालय के आसपास मुस्लिम बहुल बस्ती होने के कारण ज्यादातर बच्चे उन्हें के घरों से आते हैं. ऐसे में जुम्मे की नमाज या फिर दोपहर की नमाज पढ़ने के लिए अक्सर बच्चे छुट्टी लेकर घर चले जाते हैं. बीएसए ने बताया कि जब यह घटना लगातार होने लगी तो स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने उन्हें एक कोने में ही नमाज पढ़ने को कहा है. मामले में लापरवाही सामने आने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और इस मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है.

निलंबन आदेश.
निलंबन आदेश.



मंदिर के पीछे ही बच्चे पढ़ रहे हैं नमाज
वायरल वीडियो को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी नाराजगी है. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि स्कूल के ठीक पीछे एक मंदिर भी बना हुआ है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चे मंदिर की तरफ ही मुंह करके नमाज पढ़ रहे हैं. लोगों का कहना है कि वहां आसपास मुस्लिम बहुल इलाका होने के कारण बच्चों को विद्यालय में ही नमाज पढ़ने की छूट दी जा रही है. बेसिक शिक्षा विभाग का कहना है कि अभी यह देखा जा रहा है कि बच्चे वहां लगातार नमाज पढ़ रहे हैं या यह केवल उसी दिन पढ़ी गई है. इसके अलावा विद्यालय के दूसरे शिक्षकों को साथ निर्देश दिया गया है कि विद्यालय में इस तरह की किसी भी धार्मिक कार्य को न करने दिया जाए.

यह भी पढ़ें : स्कूल में नमाज की अनुमति देने पर अभिभावकों, पूर्व छात्रों और हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई

हाथरस के स्कूल में नमाज पढ़ने की प्रैक्टिस कराए जाने के विरोध में पढ़ी हनुमान चालीसा

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज एरिया में स्थित प्राथमिक विद्यालय नैपियर रोड में बच्चों के नमाज पढ़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद विभाग के अधिकारियों ने इस पूरे मामले की जांच बैठा दी. प्रारंभिक जांच में घटना की पुष्टि होने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ में प्राथमिक विद्यालय नैपियर रोड कि प्रधान अध्यापिका को तत्काल निलंबित कर दिया है. बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह वीडियो संभवत: शुक्रवार 19 अक्टूबर का है. बाकी इस पूरे मामले पर उस क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) से रिपोर्ट मांगी गई है.

लखनऊ के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों ने पढ़ी नमाज. देखें खबर

नमाज के बहाने छुट्टी कर लेते हैं बच्चे इसलिए विद्यालय में पढ़ने दी
मामला प्रकाश में आने के बाद विभाग ने इस पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को दी. बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ अरुण कुमार का कहना है कि मामले की प्रारंभिक जांच में विद्यालय की प्रधान अध्यापिका का कहना है कि बच्चे नमाज पढ़ने के बहाने घर चले जाते थे और फिर लौटकर नहीं आते थे. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई का नुकसान काफी होता है. इसी को देखते हुए उन्हें विद्यालय के एक कोने में जाकर नमाज पढ़ने की अनुमति दी थी. बीएसए ने बताया कि अभी इस मामले की जांच चल रही है. यह देखा जा रहा है कि यह नमाज केवल उसी दिन पढ़ी गई थी या फिर यह लगातार हो रहा था. वहीं स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि विद्यालय के आसपास मुस्लिम बहुल बस्ती होने के कारण ज्यादातर बच्चे उन्हें के घरों से आते हैं. ऐसे में जुम्मे की नमाज या फिर दोपहर की नमाज पढ़ने के लिए अक्सर बच्चे छुट्टी लेकर घर चले जाते हैं. बीएसए ने बताया कि जब यह घटना लगातार होने लगी तो स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने उन्हें एक कोने में ही नमाज पढ़ने को कहा है. मामले में लापरवाही सामने आने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और इस मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है.

निलंबन आदेश.
निलंबन आदेश.



मंदिर के पीछे ही बच्चे पढ़ रहे हैं नमाज
वायरल वीडियो को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी नाराजगी है. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि स्कूल के ठीक पीछे एक मंदिर भी बना हुआ है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चे मंदिर की तरफ ही मुंह करके नमाज पढ़ रहे हैं. लोगों का कहना है कि वहां आसपास मुस्लिम बहुल इलाका होने के कारण बच्चों को विद्यालय में ही नमाज पढ़ने की छूट दी जा रही है. बेसिक शिक्षा विभाग का कहना है कि अभी यह देखा जा रहा है कि बच्चे वहां लगातार नमाज पढ़ रहे हैं या यह केवल उसी दिन पढ़ी गई है. इसके अलावा विद्यालय के दूसरे शिक्षकों को साथ निर्देश दिया गया है कि विद्यालय में इस तरह की किसी भी धार्मिक कार्य को न करने दिया जाए.

यह भी पढ़ें : स्कूल में नमाज की अनुमति देने पर अभिभावकों, पूर्व छात्रों और हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई

हाथरस के स्कूल में नमाज पढ़ने की प्रैक्टिस कराए जाने के विरोध में पढ़ी हनुमान चालीसा

Last Updated : Oct 21, 2023, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.