लखनऊ: शहर में सीएए के विरोध में बीते गुरूवार को हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को शांतिपूर्ण ढंग से जुमे की नमाज अदा की गई. इस दौरान जहां बड़ा इमामबाड़ा और टीले वाली मस्जिद के साथ जगह-जगह इलाकों मे भारी पुलिस बल तैनात रहा. वहीं नमाज शांतिपूर्ण ढंग से निपटने के बाद जिला प्रशासन ने चैन की सांस ली.
यह भी पढ़ें: हम हिंसा और सार्वजनिक संपत्ति नष्ट करने में विश्वास नहीं करते: मायावती
सीएए के विरोध को देखते हुए शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है. संदिग्ध लोगों के पहचान के लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही है. किसी भी हालात से निपटने के लिए आरएएफ की टीम भी लगाई गई है. इसके साथ ही डीएम ने लोगों से बिना वजह घर से न निकलने की अपील की है.
गुरुवार को हिंसक प्रदर्शन में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी लोगों की पहचान की जा रही है.
अभिषेक प्रकाश, डीएम