लखनऊ: राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. राजधानी में अब तक कुल 18 हॉटस्पॉट बने हुए हैं, जिसमें मंगलवार को एक नया हॉटस्पॉट नक्खास क्षेत्र जुड़ गया है.
नक्खास क्षेत्र में बीते दिनों केजीएमयू की स्टॉफ नर्स के कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद इस क्षेत्र में कई लोगों के सैंपल लिए गए हैं. इसके बाद नर्स के परिवार से ही पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता दिखाते हुए राजधानी के नक्खास क्षेत्र को पूरी तरह से हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है.
अब इस क्षेत्र में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश और भीतर रह रहे लोगों का बाहर निकलना पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके साथ ही इलाके की पूरी सुरक्षा व्यवस्था पुलिस के हाथ में सौंप दी गई है.
जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि किसी भी व्यक्ति को जरूरत के सामान के लिए बाहर न जाना पड़े और सारी व्यवस्थाएं हॉटस्पॉट क्षेत्र के अंदर ही लोगों को उपलब्ध कराई जाएं. अब राजधानी में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 214 पहुंच गई है जबकि एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हो चुकी है.