लखनऊ: नाबार्ड एजीएम के भाई ने सोमवार को पंखे में फंंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वह रविवार शाम को ही गांव से आया था. घटना राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र की है.
आशियाना थाना स्थित गुना वार्ड में बीबी 14 / 16 में रहने वाले नाबार्ड में एजीएम के पद पर कार्यरत राजेश यादव के 42 वर्षीय भाई सुरेश यादव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक मंडवा नगर कटरा बस्ती का रहने वाला है.
भाई को फंंदे से लटकता देख एजीएम ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक के बड़े भाई ने बताया कि रविवार शाम को वह गांव से आया था. रात में खाना खाने के बाद वह गेस्ट रूम में सोने चला गया, जब सुबह देखा तो वह पंखे के सहारे फंंदे से लटक रहा था.