लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी' ने अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड की टर्मलोन व शैक्षिक ऋण योजना एवं मुस्लिम मुसाफिर खाना लखनऊ के वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया. इस दौरान अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा, प्रमुख सचिव बीएल मीणा सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
सभी वर्गों के हित में सरकार कर रही है काम
अल्पसंख्यक मंत्री नंदी ने कहा कि हमारी सरकार हर समुदाय और हर वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए काम करती है. बिना किसी पक्षपात के बेहद पारदर्शी ढंग से प्रदेश के अंतिम पंक्ति पर बैठे अंतिम व्यक्ति तक हमारी सरकार का लाभ मिले, इसके लिये हम हमेशा कार्य करते हैं. उन्होंने कहा कि विभाग में पारदर्शिता है इसके लिए विभाग के अधिकारी लगातार कार्य कर रहे हैं और लगातार इस पर कार्य हो रहा है.
मुसाफिरखाना पर हो रहा है काम
मंत्री ने कहा कि मुसाफिरखाना पर कार्य हो रहा है. मुसाफिरखाना जो र्जीण-शीर्ण अवस्था में पड़ा हुआ था उसके विकास को लेकर लगभग एक करोड़ 30 लाख रुपये खर्च करके उसको नया स्वरूप दिया गया है. घर बैठे अपने मोबाइल से पोर्टल पर आप उसकी बुकिंग कर सकते हैं. उसको और सुविधाओं से लैस करने के लिए हमारे अधिकारी लगे हुए हैं.