लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उस समय हड़कम्प मच गया, जब दुबग्गा के रहने वाले एक युवक की लाश उसके कमरे में खून से लथपथ मिली. युवक ने आत्महत्या कर ली. घटनास्थल पर शव के पास से उसकी लाइसेंसी पिस्टल बरामद हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. शव के पास से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें युवक ने उधारी की रकम वापस न मिलने से परेशानी की बात लिखी है. पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मामला दुबग्गा स्थित आम्रपाली की आश्रय कॉलोनी का है. यहां सुनील कुमार 45 नाम का युवक किराए पर रहता था. बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि उसने आत्महत्या कर ली है. पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने देखा सुनील का शव उसके घर में पड़ा हुआ है. मौके से उसकी लाइसेंसी पिस्टल और एक अवैध असलहा भी मिला. सुनील के पास से एक सोसाइड नोट भी मिला है. जिसमें पारा के एक युवक को उधार दिए 38 लाख रुपये वापस न मिलने से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी है. पुलिस की जांच में अवैध असलहे से आत्महत्या करने की बात सामने आई है.
एसीपी काकोरी शकील अहमद ने बताया कि उधारी की रकम वापस न मिलने से परेशान सुनील ने आत्महत्या कर ली है. घटनास्थल पर शव के पास उसकी लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद हुई है. एक सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस मामले में गंभीरता से हर पहलू पर जांच पड़ताल कर रही है. परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है.
ये भी पढ़ेंः नाबालिग लाडले को कार-बाइक दी तो जाएंगे जेल: 3 साल की सजा होगी, जुर्माना भी