ETV Bharat / state

Murder in Lucknow : मामूली झगड़े के बाद युवक को पीट कर मार डाला, पांच लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ - Murder in Mohanlalganj

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र (Murder in Mohanlalganj Lucknow) में कुछ लोगों ने 23 वर्षीय एक युवक को पीट पीट कर मार डाला. इसके बाद उसका शव सड़क किनारे फेंक कर चले गए. पुलिस पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की बात कह रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 2, 2023, 9:59 AM IST

घटना की जानकारी देता अमन का भाई अभिषेक.

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के गोपाल खेड़ा गांव में बुधवार देर रात अमन सिंह (22) की कुछ लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. आरोपी अमन का शव गांव के बाहर आटा चक्की के पास फेंक कर फरार हो गए. किसी से सूचना मिलने पर भाई अभिषेक सिंह मौके पर पहुंचा और आननफानन अमन को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं वारदात की सूचना मिलने पर मोहनलालगंज पुलिस अस्पताल पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाै. अभिषेक ने गांव के पांच से छह लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

हत्या के मामले में दी गई तहरीर.
हत्या के मामले में दी गई तहरीर.


जानकारी के मुताबिक गोपाल खेड़ा निवासी चंद्रकांत सिंह आटा चक्की चलाते हैं. उनके बेटा अमन सिंह का गांव के ही कुछ लोगों से झगड़ा हो गया. सूचना मिलने पर अमन का भाई अभिषेक मौके पर पहुंचा. अभिषेक ने देखा कि अमन को कुछ लोग बुरी तर पीट रहे थे. उसने बीच बचाव की कोशिश की, लेकिन उन लोगों ने उसे भी पीट दिया. वह किसी तरह वहीं से भाग घर गया और परिवारवालों को सूचना दी. जब अभिषेक और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे तो अमन अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था. इसके बाद परिजन आननफानन उसे अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.


इंस्पेक्टर संतोष आर्या मोहनलालगंज में बताया कि गोपाल खेड़ा में कुछ लोगों के बीच मारपीट की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची थी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. अमन सिंह के भाई अभिषेक सिंह ने तहरीर दी है, जिसमें गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाया है. अभिषेक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं अभिषेक का कहना है कि पुलिस ने गंभीर धारा में एफआईआर दर्ज नहीं की है.

यह भी पढ़ें : Crime News : चंद पैसों की लालच में दोस्तों ने पहले शराब पिलाई फिर कर दी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

लखनऊ में युवक की पीट-पीटकर कर हत्या, 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

घटना की जानकारी देता अमन का भाई अभिषेक.

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के गोपाल खेड़ा गांव में बुधवार देर रात अमन सिंह (22) की कुछ लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. आरोपी अमन का शव गांव के बाहर आटा चक्की के पास फेंक कर फरार हो गए. किसी से सूचना मिलने पर भाई अभिषेक सिंह मौके पर पहुंचा और आननफानन अमन को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं वारदात की सूचना मिलने पर मोहनलालगंज पुलिस अस्पताल पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाै. अभिषेक ने गांव के पांच से छह लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

हत्या के मामले में दी गई तहरीर.
हत्या के मामले में दी गई तहरीर.


जानकारी के मुताबिक गोपाल खेड़ा निवासी चंद्रकांत सिंह आटा चक्की चलाते हैं. उनके बेटा अमन सिंह का गांव के ही कुछ लोगों से झगड़ा हो गया. सूचना मिलने पर अमन का भाई अभिषेक मौके पर पहुंचा. अभिषेक ने देखा कि अमन को कुछ लोग बुरी तर पीट रहे थे. उसने बीच बचाव की कोशिश की, लेकिन उन लोगों ने उसे भी पीट दिया. वह किसी तरह वहीं से भाग घर गया और परिवारवालों को सूचना दी. जब अभिषेक और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे तो अमन अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था. इसके बाद परिजन आननफानन उसे अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.


इंस्पेक्टर संतोष आर्या मोहनलालगंज में बताया कि गोपाल खेड़ा में कुछ लोगों के बीच मारपीट की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची थी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. अमन सिंह के भाई अभिषेक सिंह ने तहरीर दी है, जिसमें गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाया है. अभिषेक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं अभिषेक का कहना है कि पुलिस ने गंभीर धारा में एफआईआर दर्ज नहीं की है.

यह भी पढ़ें : Crime News : चंद पैसों की लालच में दोस्तों ने पहले शराब पिलाई फिर कर दी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

लखनऊ में युवक की पीट-पीटकर कर हत्या, 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.