लखनऊ : राजधानी लखनऊ की इंदिरा नहर में महिलाओं की लाशें मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. बीते शुक्रवार को गोसाईगंज थाना क्षेत्र में इंदिरा नहर में अज्ञात महिला का शव मिला था. जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. 24 घंटे बाद एक अन्य महिला का शव नहर में उतराता मिला. पुलिस ने शव को निकाल कर शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के अनुसार शनिवार को किसी ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी गई कि सिठौली पुल के पास इंदिरा नहर में एक का शव बहते हुए जा रहा है. इस सूचना पर जेल पुलिस चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक राजकुमार ने मौके पर पहुंच कर शव बाहर निकलवाया गया. प्रथम दृष्टया महिला का शव लगभग 140 दिन पुराना लग रहा था. शव काफी हद तक सड़ चुका था. इसके बाद आसपास के लोगों से पहचान करने का प्रयास किया गया, लेकिन पहचान नहीं हो पाई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. गोसाईगंज इंस्पेक्टर दिनेश मिश्रा ने बताया कि शव नहर में कहीं से बहकर आया है और करीब 10 दिन पुराना है. शव की शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. क्षेत्र में काफी पूछताछ की गई, लेकिन अभी कुछ पता नहीं चल सका. हमारी टीम जांच में लगी हुई है. हत्या आदि बिंदुओं पर भी पुलिस टीम की नजर है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है.
सड़क किनारे संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव
गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित मुंशी पुलिया चौराहा से पॉलिटेक्निक जाने वाली सड़क किनारे संदिग्ध हालात में एक युवक का शव मिला है. युवक शव देख कर हत्या की अफवाह से क्षेत्र में हड़कपं मच गया. युवक का नाम मोनू श्रीवास्तव का बताया जा रहा है. मोनू लखीमपुर खीरी का रहने वाला थे और लखनऊ में मजदूरी करता था. एसएचओ गाजीपुर ने बताया कि मोनू सड़क के किनारे ही सोता था. शव देख कर किसी प्रकार की लड़ाई, झगड़ा, मारपीट या दुर्घटना का मामला नहीं लग रहा है. मोनू के घरवालों ने बताया है कि मोनू नशे का बहुत आदि था. हो सकता है कि नशे की ओवर डोज की वजह मौत हुई हो. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी. लखीमपुर से उसके परिजन आ गए हैं. अगर परिवार का कोई तहरीर देगा तो उसके आधार पर जांच की जाएगी.
बक्से में मिले शव की नहीं हो सकी शिनाख्त : शुक्रवार को गोसाईगंज पुलिस को इंदिरा नहर से बक्से में एक महिला का शव मिला था, लेकिन 30 घंटे से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. इसके बाद शनिवार को एक अन्य अज्ञात महिला का शव मिला है. पुलिस का दावा है कि क्षेत्र में दोनों शव की शिनाख्त करने का हर संभव प्रयास किया गया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई है. पुलिस शहर के साथ आसपास के इलाकों में भी पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में महिला की हत्या का मामला, आधा वीडियो वायरल करने वाले पर होगी कार्रवाई