ETV Bharat / state

आबकारी सिपाही भर्ती परीक्षा में पुलिस ने पकड़ा मुन्ना भाई, मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Mar 2, 2021, 10:15 PM IST

यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आबकारी सिपाही भर्ती परीक्षा में मुन्ना भाई को पकड़ा गया. लखनऊ पुलिस ने बताया कि आधार कार्ड में संदेह होने पर मुन्ना भाई पकड़ा गया.

पुलिस की गिरफ्त में मुन्ना भाई.
पुलिस की गिरफ्त में मुन्ना भाई.

लखनऊः गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गुडंबा में दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर शारीरिक दक्षता की परीक्षा देने पहुंचे मुन्ना भाई को कॉलेज प्रशासन ने दबोच लिया. साथ ही एसटीएफ के हवाले कर दिया. आरोपी के खिलाफ गुडंबा थाने में केस दर्ज किया गया है.

आधार कार्ड में संदेह होने पर पकड़ा

यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आबकारी सिपाही के पदों पर शारीरिक परीक्षा गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में मंगलवार को आयोजित की गई थी. चेकिंग के दौरान एक अभ्यर्थी के आधार कार्ड में संदेह होने पर उसकी जांच की गई तो आधार कार्ड फर्जी पाया गया. संदेह होने पर अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई, जिसके बाद अभ्यर्थी से पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसका वास्तविक नाम दीपेंद्र है. वह मूल रूप से राजस्थान में जनपद भरतपुर थाना डींग बहताना का रहने वाला है.

आरोपित ने बताया कि इसके लिए उसे अनुज ने कहा था. आयोग की ओर से गुडंबा थाने में दीपेंद्र और अनुज जुरैल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस ने दीपेंद्र को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. अनुज को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम उसके निजी आवास पर भेजी गई. वास्तविक अभ्यर्थी अनुज जुरैल मूलरूप से बलानादउ थाना क्षेत्र हसनपुर आगरा का रहने वाला है.

लखनऊः गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गुडंबा में दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर शारीरिक दक्षता की परीक्षा देने पहुंचे मुन्ना भाई को कॉलेज प्रशासन ने दबोच लिया. साथ ही एसटीएफ के हवाले कर दिया. आरोपी के खिलाफ गुडंबा थाने में केस दर्ज किया गया है.

आधार कार्ड में संदेह होने पर पकड़ा

यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आबकारी सिपाही के पदों पर शारीरिक परीक्षा गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में मंगलवार को आयोजित की गई थी. चेकिंग के दौरान एक अभ्यर्थी के आधार कार्ड में संदेह होने पर उसकी जांच की गई तो आधार कार्ड फर्जी पाया गया. संदेह होने पर अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई, जिसके बाद अभ्यर्थी से पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसका वास्तविक नाम दीपेंद्र है. वह मूल रूप से राजस्थान में जनपद भरतपुर थाना डींग बहताना का रहने वाला है.

आरोपित ने बताया कि इसके लिए उसे अनुज ने कहा था. आयोग की ओर से गुडंबा थाने में दीपेंद्र और अनुज जुरैल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस ने दीपेंद्र को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. अनुज को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम उसके निजी आवास पर भेजी गई. वास्तविक अभ्यर्थी अनुज जुरैल मूलरूप से बलानादउ थाना क्षेत्र हसनपुर आगरा का रहने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.