लखनऊ: बसपा अध्यक्ष मायावती ने पार्टी संगठन में बदलाव करते हुए उत्तर प्रदेश इकाई की जिम्मेदारी एक मुस्लिम चेहरे को दी है. बसपा अध्यक्ष मायावती ने पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली को बीएसपी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष रह चुके आरएस कुशवाहा को बीएसपी केंद्रीय यूनिट का महासचिव बना दिया गया है. बसपा ने मुनकाद अली को प्रदेश संगठन का दायित्व सौंपकर अल्पसंख्यकों के बीच एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की है.
बसपा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बहुजन समाज पार्टी 'सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय' की पार्टी है. इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश की बीएसपी संगठन की कमेटी में कुछ जरूरी तब्दीली की गई है. इसमें मुनकाद अली को बसपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. मुनकाद अली बसपा के पूर्व राज्यसभा सांसद रहे हैं. इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रहे आरएस कुशवाहा को अब बसपा का केंद्रीय महासचिव बना दिया गया है.
श्याम सिंह यादव बने लोकसभा में बीएसपी दल के नेता
बीएसपी की ओर से दोनों पदाधिकारियों को अपनी पहले की जिम्मेदारी का कार्यभार सौंपने के बाद नई जिम्मेदारी को संभालने को कहा गया है. इसके साथ ही मायावती ने दानिश अली के स्थान पर पिछड़े वर्ग से जौनपुर से लोकसभा सांसद श्याम सिंह यादव को लोकसभा में बीएसपी दल का नेता बना दिया है.
इसे भी पढ़ें- सांसदों के पार्टी छोड़ जाने पर सपा को नहीं सूझ रहा जवाब, दोहराया पुराना आरोप
इसके अलावा आम्बेडकर नगर के युवा सांसद रितेश पांडे को लोकसभा में डिप्टी लीडर बना दिया गया है. वहीं लोकसभा सांसद गिरीशचंद्र जाटव अपनी पार्टी के लोकसभा में चीफ व्हिप बने रहेंगे. बसपा का दावा है कि यह सारे बदलाव संगठन और समाज के हित को देखते हुए किए गए हैं.