लखनऊ: कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर 'जनता कर्फ्यू' पूरे देश में जारी है. राजधानी में लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं. वहीं कोरोना वायरस को आगे बढ़ने से रोकने के उद्देश्य से नगर निगम प्रशासन की तरफ से सैनिटाइजेशन का काम राजधानी के तमाम इलाकों में शुरू कराया गया है.
'जनता कर्फ्यू' की वजह से राजधानी में पसरा सन्नाटा
राजधानी के चौक, गोमती नगर और महानगर जैसे इलाकों में नगर निगम के कर्मचारियों ने सुबह से सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है. खास बात यह है कि 'जनता कर्फ्यू' में जब हर तरफ सन्नाटा दिख रहा है तो वहीं नगर निगम के कर्मचारियों का काम वाकई काबिले तारीफ है. यह सभी लोग साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का काम मेहनत से कर रहे हैं.
सड़कों पर नजर आ रहे नगर निगम के कर्मचारी
'जनता कर्फ्यू' के दिन रविवार को लखनऊ के तमाम इलाकों में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. अगर कोई सड़कों पर नजर आ रहा है तो वह नगर निगम प्रशासन के कर्मचारी हैं. नगर निगम के कर्मचारी साफ-सफाई कर रहे हैं और सैनिटाइजेशन का काम भी कर रहे हैं, जिससे कोरोना वायरस को आगे बढ़ने से रोका जा सके और इसके चैन को ब्रेक किया जा सके.
पुलिस वाहनों पर भी हो रहा सेनेटाइजेशन
नगर निगम के कर्मचारियों की तरफ से हो रहे सैनिटाइजेशन में पुलिस प्रशासन के वाहनों पर भी फोकस किया गया है. पुलिस-प्रशासन के पीआरवी वाहन और गश्ती दल के वाहन पर सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है. पुलिस चौकियों पर भी सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है, जिससे वायरस के प्रभाव पुलिसकर्मी में न आएं और वह अपनी सेवा निरंतर देते रहें.