ETV Bharat / state

लखनऊ: गृहकर के बड़े बकायेदारों के विरुद्ध नगर निगम का अभियान, 95 दुकाने सील

यूपी की राजधानी लखनऊ में नगर निगम नें बड़े गृहकर बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत शुक्रवार को अलीगंज वार्ड के प्रगति बाजार में 95 दुकाने सील कर दी गईं.

प्रगति बाजार की 95 दुकानें नगर निगम ने की सील.
प्रगति बाजार की 95 दुकानें नगर निगम ने की सील.
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 10:27 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में नगर निगम जनपद के बड़े गृहकर बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत आज नगर निगम ने जोन 3 के जोनल अधिकारी राजेश सिंह के नेतृत्व में अलीगंज वार्ड में प्रगति बाजार में कई दुकानों पर कार्रवाई की.

प्रगति बाजार की 95 दुकानें नगर निगम ने की सील.
प्रगति बाजार की 95 दुकानें नगर निगम ने की सील.

इस अभियान के अंतर्गत अलीगंज वार्ड में प्रकृति बाजार स्थित अवध कंस्ट्रक्शन के 2 प्रतिष्ठानों शूटिंग रेंज शॉप पर 18,00,000 व दूसरे प्रतिष्ठान पर 12,82,187 रुपये की धनराशि बकाया होने पर प्रतिष्ठानों को सील करने की कार्रवाई की गई. इसके साथ ही इस अभियान में बेगम हजरत महल वार्ड के डंडे या बाजार में स्थित प्रतिष्ठान मैकूलाल विश्वकर्मा पर 6,75,000 बकाए के सापेक्ष 3,00,000 की धनराशि जमा की गई. इसी प्रकार विवेकानंदपुरी वार्ड के गोल मार्केट में जापान एजेंसी द्वारा 1,46,000 प्रगति साड़ी के प्रतिष्ठान पर 100000 जमा किया गया. साथ ही हुंडई कार शोरूम के भवन स्वामी द्वारा 216000 की धनराशि जमा की गई. इसके अतिरिक्त अवैध रूप से महानगर में सड़क घेरकर का लगाए जाने के कारण कार बाजार पर कार्रवाई करते हुए कार बाजार से 1,00,000 की क्षतिपूर्ति वसूली की गई.

जोन 4 में 95 दुकानें सील
नगर निगम द्वारा चलाए गए इस अभियान के तहत जून 4 में गोमती नगर वार्ड में सहारा बाजार पर 1.0276778 ग्री कर का भुगतान न किए जाने के कारण उक्त प्रतिष्ठान की 95 दुकानों को सील किया गया. इस अभियान के दौरान 13 दुकानदारों द्वारा मौके पर चेक द्वारा भुगतान किया गया है. वहीं विभूति खंड में 635000 बकाया होने पर मौके पर न भुगतान के कारण प्रतिष्ठान को सील किया गया है.

बताते चलें कि राजधानी लखनऊ में नगर निगम अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत लगातार बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. बकायेदारों के विरुद्ध की जा रही इस कार्रवाई से बकायेदारों में हड़कंप मचा हुआ है.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में नगर निगम जनपद के बड़े गृहकर बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत आज नगर निगम ने जोन 3 के जोनल अधिकारी राजेश सिंह के नेतृत्व में अलीगंज वार्ड में प्रगति बाजार में कई दुकानों पर कार्रवाई की.

प्रगति बाजार की 95 दुकानें नगर निगम ने की सील.
प्रगति बाजार की 95 दुकानें नगर निगम ने की सील.

इस अभियान के अंतर्गत अलीगंज वार्ड में प्रकृति बाजार स्थित अवध कंस्ट्रक्शन के 2 प्रतिष्ठानों शूटिंग रेंज शॉप पर 18,00,000 व दूसरे प्रतिष्ठान पर 12,82,187 रुपये की धनराशि बकाया होने पर प्रतिष्ठानों को सील करने की कार्रवाई की गई. इसके साथ ही इस अभियान में बेगम हजरत महल वार्ड के डंडे या बाजार में स्थित प्रतिष्ठान मैकूलाल विश्वकर्मा पर 6,75,000 बकाए के सापेक्ष 3,00,000 की धनराशि जमा की गई. इसी प्रकार विवेकानंदपुरी वार्ड के गोल मार्केट में जापान एजेंसी द्वारा 1,46,000 प्रगति साड़ी के प्रतिष्ठान पर 100000 जमा किया गया. साथ ही हुंडई कार शोरूम के भवन स्वामी द्वारा 216000 की धनराशि जमा की गई. इसके अतिरिक्त अवैध रूप से महानगर में सड़क घेरकर का लगाए जाने के कारण कार बाजार पर कार्रवाई करते हुए कार बाजार से 1,00,000 की क्षतिपूर्ति वसूली की गई.

जोन 4 में 95 दुकानें सील
नगर निगम द्वारा चलाए गए इस अभियान के तहत जून 4 में गोमती नगर वार्ड में सहारा बाजार पर 1.0276778 ग्री कर का भुगतान न किए जाने के कारण उक्त प्रतिष्ठान की 95 दुकानों को सील किया गया. इस अभियान के दौरान 13 दुकानदारों द्वारा मौके पर चेक द्वारा भुगतान किया गया है. वहीं विभूति खंड में 635000 बकाया होने पर मौके पर न भुगतान के कारण प्रतिष्ठान को सील किया गया है.

बताते चलें कि राजधानी लखनऊ में नगर निगम अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत लगातार बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. बकायेदारों के विरुद्ध की जा रही इस कार्रवाई से बकायेदारों में हड़कंप मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.