लखनऊः राजधानी में नो पार्किंग से गाड़ी उठने से आक्रोशित दो युवकों ने नगर निगम के बूथ संचालक राजेश की जमकर पिटाई कर दी. उसका सिर पकड़कर सीढ़ी से लड़ा दिया. जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई है. राजेश की तहरीर पर गोमतीनगर पुलिस ने एक नामजद समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस हमलावरों की तलाश में दबिश दे रही है.
आपको बता दें कि गोमतीनगर थाने के पीछे स्थित नगर निगम के बूथ संचालक राजेश सिंह हैं. क्रेन चालक राजेश की निगरानी में गोमतीनगर इलाके में सड़क के नो-पार्किंग एरिया से खड़ी गाड़ियां उठाकर जुर्माना वसूलते हैं. राजेश मूल रूप से बस्ती के मेधावल रोड पांडेय बाजार के रहने वाले हैं. बीते शनिवार की शाम बूथ पर ड्यूटी पर थे. आरोप है कि एक क्रेन ड्राइवर नो पार्किंग एरिया में खड़ी कार उठाकर बूथ पर लाया और वहां खड़ी कर दी. इस बीच पीछे से दो युवक पहुंचे. उन्होंने ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी का नाम लेते हुए गाड़ी छोड़ने के लिए कहा है. दोनों ने कहा कि ज्ञानेंद्र ने ऊपर फोन कर दिया है, गाड़ी फौरन छोड़ दो. राजेश के मुताबिक ज्ञानेंद्र के नाम की जानकारी से उन्होंने अनभिज्ञता जताई तो दोनों युवक हमलावर हो गये.
इसे भी पढ़ें- पीएफ घोटाला: सीबीआई ने 3 आईएएस अधिकारियों के खिलाफ मांगी अभियोजन की स्वीकृति
उन्होंने गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरु कर दी. हमले के दौरान दोनों ने लात-घूसों से जमकर पीटा और फिर सिर पकड़कर सीढ़ी से लड़ा दिया. हमले में सिर फट गया. शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग जब तक दौड़े दोनों हमलावर गाड़ी लेकर भाग निकले. कर्मचारियों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. शनिवार को थाने में राजेश ने तहरीर दी. इंस्पेक्टर गोमतीनगर केके तिवारी ने बताया कि राजेश की तहरीर पर ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी के अलावा दो अज्ञात हमलावरों पर मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है.