लखनऊ: लखनऊ नगर निगम कर्मचारी महासंघ मृतक आश्रितों को नौकरी दिए जाने समेत 9 मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहा है. महापौर और नगर निगम के अधिकारियों द्वारा इस पर सुनवाई न किए जाने से नाराज नगर निगम कर्मचारी संघ बुधवार को कामकाज बंद रखेगा.
नगर निगम के कर्मचारी नगर निगम मुख्यालय समेत समस्त जोनल कार्यालय में बुधवार को तालाबंदी करेंगे. राजस्व वसूली से लेकर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र व सफाई कार्य भी ठप रहेगा. नगर निगम कर्मचारियों की मंगलवार को नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के मध्य वार्ता विफल हो गई, जिससे नाराज नगर निगम कर्मचारी संघ ने यह निर्णय लिया है.
संगठन के पदाधिकारी ने कहा
नगर निगम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष आनंद वर्मा का कहना है कि किसी भी नियमावली में यह नहीं लिखा है कि मृतक आश्रितों को नौकरी कमेटी गठित कर परीक्षण के पश्चात दी जाएगी. इसके अतिरिक्त अन्य मांगों को लेकर भी जल्द कार्रवाई का आश्वासन देना नगर निगम के किसी भी संगठन को मंजूर नहीं.
कर्मचारियों की बैठक
बीते मंगलवार को नगर निगम के कर्मचारियों की बैठक हुई थी. इसके बाद नगर निगम कर्मचारियों ने मंगलवार को सभी जोनल कार्यालयों, गेट मीटिंग, प्रदेश सरकार व नगर निगम के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की थी.
क्या कहते हैं अधिकारी
वहीं नगर निगम कर्मचारियों द्वारा मृतक आश्रित कोटे की नौकरी की मांग को लेकर जब नगर आयुक्त अजय द्विवेदी से कर्मचारी मिले तो नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने कमेटी गठित कर नौकरी दिए जाने की बात कही. हालांकि कर्मचारियों ने नगर आयुक्त की इस बात को सिरे से नकार दिया.
बताते चलें कि लखनऊ नगर निगम के कर्मचारी कई वर्षों से मृतक आश्रित कोटे सहित 9 मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन व आंदोलन करते रहे हैं, लेकिन अभी तक इस पर नगर निगम की तरफ से कोई सुनवाई नहीं हुई है. ऐसे में नगर निगम के कर्मचारियों ने बुधवार को पूरी तरह से कार्य बंद करते हुए तालाबंदी करने का निर्णय लिया है.