लखनऊ: अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लखनऊ नगर निगम ने नाका हिंडोला थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर इलाके में 7 मकानों को ध्वस्त कर दिया. उधर, घर से बेघर हुए लोगों का कहना है कि, नगर निगम की तरफ से उनको कोई नोटिस नहीं दिया गया था. जबिक नगर निगम का कहना है कि, जिन मकानों पर कार्रवाई की गई है वह गैर कानूनी ढंग से बनाए गए थे और मकान मालिकों को 2018 में ही नोटिस दे दिया गया था.
मंगलवार को राजधानी लखनऊ के राजेंद्र नगर इलाके में नगर निगम प्रशासन मकानों को ध्वस्त करने के लिए पहुंचा. चिन्हित किए गए मकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों इसका विरोध भी किया. लोगों का कहना है कि वह यहां वर्षों से रह रहे हैं. बिना किसी नोटिस के आज अचानक नगर निगम प्रशासन पूरी टीम के साथ पहुंची और मकानों को तोड़ना शुरू कर दिया.
वहीं अपर नगर आयुक्तनगर राकेश कुमार यादव का कहना है कि, मकान मालिकों को 2018 में ही नोटिस दे दिया गया था. इसी के साथ ही इन मकान मालिकों को दुबग्गा इलाके में आवास दिए गए हैं. निगम प्रशासन ने आज जिन सात मकानों पर कार्रवाई की है वह नोटिस मिलने के बाद सरकारी जमीन को खाली नहीं कर रहे थे. वह मकान गैर कानूनी ढंग से बनाए गए थे. इस कारण प्रशासन को इन्हें ध्वस्त करना पड़ा.
इसे भी पढ़ें-हरदोई: गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल है 100 वर्ष पुरानी बरेली वाले सुरमे की दुकान