लखनऊ: अमित कुमार के आलराउंड प्रदर्शन और अंकित कुमार के अर्धशतक से नगर आयुक्त इलेवन ने लखनऊ नगर निगम क्रिकेट टूर्नामेंट में जलकल इलेवन को पांच विकेट से मात दी. केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर नगर आयुक्त इलेवन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया. जलकल इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 140 रन का स्कोर बनाया. टीम की ओर से राजा धानुक ने 40 गेंदों पर 2 चौके व दो छक्के से 50 रन की पारी खेली. अनुराग धानुक ने 36 गेंदों पर 6 चौके से 39 रन बनाए. नगर आयुक्त इलेवन से अमित कुमार ने 4 ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
लखनऊ नगर निगम क्रिकेट टूर्नामेंट
पंकज शुक्ला, विकास सिंह ओर अनिल सिंह को एक-एक विकेट मिला. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए नगर आयुक्त इलेवन की टीम ने 17.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाकर जीत दर्ज की. सलामी बल्लेबाज अंकित कुमार ने 31 गेंदों पर 6 चौके व एक छक्के से 50 रन की पारी खेली. फिर मनीष सिंह ने 12 गेंदों पर 2 चौके व 4 छक्के से नाबाद 33 रन बनाए. आशुतोष गुप्ता ने 13 व अमित कुमार ने नाबाद 13 रन बनाए. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमित कुमार को दिया गया.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ नगर निगम क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में प्रेस इलेवन की जीत
त्रिकोणीय सीरीज: आशा स्पोर्ट्स फाउंडेशन की जीत में चमके अभिषेक गुप्ता
अभिषेक गुप्ता के शतक से से आशा स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने त्रिकोणीय सीरीज-2021 के मुकाबले में प्रभा स्पोर्ट्स अकादमी को 65 रन से हराया. एनईआर स्टेडियम पर आशा स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में तीन विकेट पर 276 रन बनाए. अभिषेक गुप्ता ने 108 गेंदों पर 19 चौके व 3 छक्के से 142 रन बनाते हुए शतक जड़ा. वहीं मोहम्मद अल्तमश ने 67 रन बनाए. जवाब में प्रभा स्पोर्ट्स अकादमी की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 211 रन ही बना सकी. टीम से आर्तिक (120 रन ) ही टिक कर खेल सके. आशा स्पोर्ट्स फाउंडेशन से मोहम्मद अल्तमश व आदित्य यादव ने तीन-तीन विकेट चटकाए.