लखनऊः साफ-सफाई रखने में लापरवाही बरतने पर नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने सफाई का ठेका लेने वाली कम्पनी मैसर्स टॉप सिक्योरिटी की सभी सेवाएं नगर निगम से समाप्त करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने देखा कि इलाके में नियमित रूप से साफ-सफाई नहीं की जा रही थी, जिससे वहां के लोगों को काफी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था.
नगर निगम के नगर आयुक्त अजय द्विवेदी पूर्व की तरह शुक्रवार को फिर अचानक नगर निगम के समस्त वार्डों का निरीक्षण करने के लिए निकले थे. निरीक्षण के दौरान शहर में फैली गंदगी और अव्यवस्था को देखकर नगर आयुक्त अजय द्विवेदी हैरान रह गए. उन्होंने देखा कि समस्त जोनों में गंदगी और अवस्थाएं फैली हुई हैं. नाराज नगर आयुक्त ने गंदगी फैलाने वाले 204 लोगों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई करते हुए 37 हजार से ज्यादा जुर्माना वसूल कर नगर निगम के खाते में जमा करवाया. वहीं संबंधित सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के विरुद्ध आरोप पत्र गठित कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई किए जाने के आदेश जारी किए हैं.
यह भी पढ़ेंः-लखनऊः सीलिंग की कार्रवाई होते ही शॉपिंग मॉल ने भरा 7 लाख का प्रॉपर्टी टैक्स
गंदगी के खिलाफ लापरवाही बरतने पर इन लोगों पर गिरी गाज
शहर में फैली गंदगी और अव्यस्थाओं को देखकर लखनऊ नगर आयुक्त अजय द्विवेदी खासा नाराज हुए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि शहर के समस्त वार्डों में गंदगी फैली हुई है. कहीं कूड़ा-करकट के ढेर तो कहीं मलबा इकट्ठा है. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को तमाम दुश्वारियां झेरनी पड़ रही हैं. वहीं नगर आयुक्त ने संबंधित इलाकों के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के विरुद्ध आरोप पत्र जारी करते हुए इनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं. साथ ही सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है. इसके साथ ही गोमती नगर इलाके में नाले की सफाई न होने पर एल्डिको ग्रीन सोसाइटी पर 50 हजार का जुर्माना ठोका गया है. फैजाबाद रोड पर स्काडा शोरूम पर 10 हजार, चिनहट इलाके के खान-पान की दुकान पर 10 हजार, मारूति सर्विस सेंटर पर 5 हजार का जुर्माना लगाया गया है.