लखनऊ: राजधानी के नगरीय क्षेत्र में कोविड-19 के कारण मृत लोगों के अंतिम संस्कार हेतु नगर निगम क्षेत्र में बनाए गए श्मशान घाटों, कब्रिस्तानों का नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने प्रबन्धन समितियों के सदस्यों से वार्ता की और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण कराये जाने हेतु समस्त सम्बन्धित लोगों को निर्देश दिए. समस्त समितियों से यह भी अनुरोध किया गया कि कोविड-19 के कारण हुई मृत्यु के शवों का निस्तारण सम्पूर्ण सुरक्षा मानकों के अनुसार ही किया जाये, ताकि इस कार्य में लगे व्यक्तियों में संक्रमण न हो.
इस दौरान नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने राजधानी के श्मशान घाटों और कब्रिस्तान में लगे कर्मचारियों को सावधानी बरतने को भी कहा. ताकि इस काम में लगे कर्मचारी किसी तरह से संक्रमित ना होने पाए.
400 पीपीई किट का किया वितरण
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने इस निरीक्षण के दौरान श्मशान और कब्रिस्तान में काम करने वाले लोगों के लिए 400 पीपी किट के साथ-साथ 300 हैंडहेल्ड स्प्रे मशीन, सेनिटाइजर एवं 200 लीटर सांद्र सोडियम हाइपोक्लोराइड भी समितियों को उपलब्ध कराया. साथ ही समस्त जोनल अधिकारियों को उनके जोन के अन्तर्गत आने वाले श्मशान घाटों और कब्रिस्तानों में विशेष सैनिटाइजेशन करने का निर्देश भी दिया, जिससे कि संक्रमण को रोका जा सके.
सुदर्शन पुरी और ऐशबाग का किया निरीक्षण
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने राजधानी के सुदर्शन पुरी और ऐशबाग का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यहां पर बड़ी संख्या में संक्रमित कर्मचारियों से हालचाल जाना. कालोनी में संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 4 ट्रैक्टर माउंटेड मशीन और 10 हैंडहेल्ड मशीनों से पूरी कॉलोनी का अपनी उपस्थिति में सैनिटाइजेशन कराया. साथ ही नगर आयुक्त ने सफाई कर्मी ललित पुत्र भगवान दीन के परिवारीजनों से मुलाकात की और शोक व्यक्त करते हुए उन्हें सांत्वना दी. साथ ही उन्होंने नगर निगम द्वारा हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया. बता दें कि सफाई कर्मी ललित पुत्र भगवान दीन की 3 दिन पूर्व कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई थी.