लखनऊ: नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने गुरुवार को राजधानी के कई जोन में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान कई वार्डों में गंदगी मिली, जिसके लिए जोनल अधिकारियों को फटकार लगाई. वहीं 2 दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बलरामपुर अस्पताल दौरे के दौरान साफ सफाई का कार्य करने वाली कार्यदाई संस्था एफ बी ट्रेडर्स के 28 कर्मचारियों में से 20 कर्मचारी उपस्थित पाए गए थे. जिसके बाद नगर आयुक्त ने कार्यदाई संस्था पर कार्रवाई करते हुए सफाई अनुबंध को समाप्त करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है.
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे को ध्यान में रखते हुए कार्यदाई संस्था को साफ सफाई करने का निर्देश दिया गया था. बावजूद इसके निरीक्षण में स्पष्ट हो रहा था कि कार्यदायी संस्था एफ.बी. ट्रेडर्स द्वारा क्षेत्र में सफाई कार्य उचित रूप से नहीं कराया जा रहा है. संस्था द्वारा पूर्व में कभी भी शत-प्रतिशत कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित नहीं की जा सकी है. साथ ही बिना अनुमति के पर्यवेक्षक और सफाई कर्मी परिवर्तित किए जाते रहे. निर्देशों के पश्चात भी सफाई कार्य की गुणवत्ता में सुधार न होने तथा मुख्यमंत्री के आगमन के समय सफाई संबंधी समस्या उत्पन्न होने को दृष्टिगत रखते हुए मे. एफ.बी. ट्रेडर्स का सफाई श्रमिकों की आपूर्ति संबंधी अनुबंध समाप्त कर दिया गया.
नगर आयुक्त ने किया कई जोनों का निरीक्षण
लखनऊ नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने गुरुवार को राजधानी के कई जोन में साफ-सफाई का निरीक्षण किया. इस दौरान कई वार्डों में गंदगी मिली, जिसके लिए उन्होंने जोनल अधिकारियों को फटकार लगाई.इस दौरान नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने सभी अधिकारियों को राजधानी को साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया. इसके साथ ही जनता से भी अपील की कि सभी लोग साफ-सफाई में अपना सहयोग दें, जिससे लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाया जा सके.