नई दिल्ली/ गाजियाबाद: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में उन्हें यूरिन रुकने की शिकायत के बाद एडमिट कराया गया है. बताया जा रहा है कि जल्द उनकी सर्जरी की जाएगी. हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद मुलायम सिंह अस्पताल से निकल गए हैं.
गाजियाबाद के कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल में मुलायम सिंह यादव को दिन के समय भर्ती कराया गया. यूरिन रुकने की वजह से उनके पेट में दर्द होना बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही अस्पताल प्रशासन मेडिकल बुलेटिन जारी करेगा. हालांकि पहले आई जानकारी के अनुसार उनके ऑपरेशन की बात कही जा रही थी, लेकिन फिलहाल जांच के बाद ही सपा संरक्षक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
मुलायम सिंह यादव के साथ पार्टी के कई नेता अस्पताल में मौजूद थे. जैसे-जैसे मुलायम सिंह यादवे के अस्पताल में भर्ती होने की खबर नेताओं को मिली, वैसे-वैसे नेताओं का भी अस्पताल आने का सिलसिला शुरू हो गया था.