नई दिल्ली/लखनऊ: मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने ना केवल तारीफ ही की, बल्कि नरेंद्र मोदी के दुबारा पीएम बनने की कामना भी की. मुलायम सिंह यादव ने कहा कि उनकी कामना है कि इस सदन के मौजूदा सांसद दुबारा सांसद बनें.
इतना ही नहीं, मुलायम सिंह ने यह भी कहा कि पीएम मोदी ने सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की है, और उनकी कामना है कि मोदी फिर प्रधानमंत्री बनें. उनके इतना कहते ही मोदी ने अपने दोनों हाथ जोड़कर मुलायम सिंह यादव को नमस्कार भी किया. मुलायम तारीफ करते रहे और मोदी मुस्कुराते रहे.
सवाल है कि मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव एक तरफ पीएम मोदी पर जमकर निशाना साध रहे हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को हराने के लिये उन्होंने बीएसपी प्रमुख मायावती से भी हाथ मिला लिया है. अखिलेश यादव की कोशिश है कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ महागठबंधन तैयार किया जाए. ऐसे में मुलायम सिंह यादव ने नरेंद्र मोदी को दुबारा पीएम बनने की शुभकामनाएं दी हैं. मुलायम सिंह के बयान के बाद बाप-बेटे के बीच राजनीतिक मतभेद फिर से सामने आ गये. सवाल है कि मुलायम परिवार में चल रहे अंदरूनी कलह के बीच मुलायम सिंह यादव कहां खड़े हैं.
मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में जब पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़ना शुरू किया तब ठीक उनके बगल में सोनिया गांधी भी बैठी थीं. सोनिया के बगल में खड़े होकर मुलायम सिंह यादव ने पीएम मोदी को दुबारा पीएम बनने का आशीर्वाद दिया. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में कई संकेत नजर आते हैं. देखना है कि मुलायम सिंह यादव की कामना महागठबंधन के लोगों के बीच क्या रंग दिखाती है.