लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने सातवें चरण के चुनाव के लिए हो रहे मतदान में सपा गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की है. समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने वीडियो संदेश के माध्यम से कार्यकर्ताओं और जनता से सपा गठबंधन के उम्मीदवारों को सातवें चरण के चुनाव के लिए हो रहे मतदान में अधिक से अधिक मतदान की अपील की है.
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी आज हो रहे मतदान के लिए सबसे अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की.
इसे भी पढ़ें - वोट की ताकत से दें सरकार की वादाखिलाफी का जवाब: मायावती
उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि सातवें व अंतिम चरण के लिए मतदान करें. मताधिकार के सदुपयोग के लिए प्रेरित करें और जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप