ETV Bharat / state

मुख्तार अंसारी की विधानसभा मार्ग की करोड़ों की जमीन होगी जब्त - lucknow news

पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस ने बीते सवा साल में पूर्वांचल के बाहुबली विधायक व बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी गैंग की दो अरब रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की हैं.

मुख्तार अंसारी
मुख्तार अंसारी
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 7:31 AM IST

Updated : Sep 7, 2021, 9:20 AM IST

लखनऊ: पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस ने बीते सवा साल में पूर्वांचल के बाहुबली विधायक व बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी गैंग की दो अरब रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की हैं. अब आजमगढ़ पुलिस ने उनकी पत्नी के नाम से खरीदी गई लखनऊ विधानसभा मार्ग स्थित करोड़ों की जमीन, आजमगढ़ और अन्य संपत्तियों की जब्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने लखनऊ के डीएम को पत्र भेजकर सर्किल रेट का पता लगाते हुए रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. बताया जा रहा है कि आजमगढ़ में तरवां थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के तहत मुख्तार अंसारी की संपत्ति जब्त की जाएगी. उनकी संपत्ति का आंकलन शुरू कर दिया गया है. मुख्तार अंसारी के अलावा पुलिस बाहुबली विधायक मुख्तार के गिरोह के अन्य साथियों की संपत्ति का भी विवरण जुटा रही है.

इसे भी पढ़ें: SP नेता आजम खान को इलाहाबाद HC से बड़ा झटका, राज्य में निहित होगी जौहर ट्रस्ट की 12.50 एकड़ जमीन

यूपी पुलिस ने मुख्तार अंसारी गैंग पर बड़ी कार्रवाई की. उसका पूरा गैंग तबाह और बर्बाद हो गया है. मई 2021 तक माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह के 244 सदस्यों की वाराणसी, आजमगढ़, मऊ और अन्य जिलों में करीब दो अरब रुपये की चल-अचल संपत्ति के जब्तीकरण व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है. इस गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध 102 मुकदमे दर्ज कर 158 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. मुख्तार गिरोह के 122 शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराए जाने के अलावा छह अपराधियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत भी कार्रवाई की गई है. 37 सदस्यों की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है.

लखनऊ: पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस ने बीते सवा साल में पूर्वांचल के बाहुबली विधायक व बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी गैंग की दो अरब रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की हैं. अब आजमगढ़ पुलिस ने उनकी पत्नी के नाम से खरीदी गई लखनऊ विधानसभा मार्ग स्थित करोड़ों की जमीन, आजमगढ़ और अन्य संपत्तियों की जब्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने लखनऊ के डीएम को पत्र भेजकर सर्किल रेट का पता लगाते हुए रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. बताया जा रहा है कि आजमगढ़ में तरवां थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के तहत मुख्तार अंसारी की संपत्ति जब्त की जाएगी. उनकी संपत्ति का आंकलन शुरू कर दिया गया है. मुख्तार अंसारी के अलावा पुलिस बाहुबली विधायक मुख्तार के गिरोह के अन्य साथियों की संपत्ति का भी विवरण जुटा रही है.

इसे भी पढ़ें: SP नेता आजम खान को इलाहाबाद HC से बड़ा झटका, राज्य में निहित होगी जौहर ट्रस्ट की 12.50 एकड़ जमीन

यूपी पुलिस ने मुख्तार अंसारी गैंग पर बड़ी कार्रवाई की. उसका पूरा गैंग तबाह और बर्बाद हो गया है. मई 2021 तक माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह के 244 सदस्यों की वाराणसी, आजमगढ़, मऊ और अन्य जिलों में करीब दो अरब रुपये की चल-अचल संपत्ति के जब्तीकरण व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है. इस गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध 102 मुकदमे दर्ज कर 158 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. मुख्तार गिरोह के 122 शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराए जाने के अलावा छह अपराधियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत भी कार्रवाई की गई है. 37 सदस्यों की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है.

Last Updated : Sep 7, 2021, 9:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.