लखनऊ: कानपुर के बिकरू कांड के बाद प्रदेश में पुलिस की ओर से लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में पुलिस ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र में रहने वाले मुख्तार अंसारी के करीबी जुगनू वालिया पर शिकंजा सका है. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वालिया की करीब तीन करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया है.
आलमबाग क्षेत्र में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर जुगनू वालिया मुख्तार अंसारी का करीबी बताया जाता है. बताया जाता है कि वह अंसारी के नाम पर लोगों को ब्याज पर पैसे भी बांटता है. आलमबाग पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वालिया की 5 लग्जरी गाड़ियां और सरोजिनी नगर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित 5000 वर्ग फुट में बने फ्लैट को जब्त किया है.
पुलिस के अनुसार जब्त की गई संपत्तियों की कीमत करीब तीन करोड़ रुपये है. वालिया के खिलाफ वर्ष 2011 में धारा 307 और साल 2019 में हत्या का मुकदमा आलमबाग थाने में दर्ज है. उस पर पहले भी पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर चुकी है. वहीं उसके निजी बैंक खाते में जमा पैसे को भी जब्त किया गया है.
शुक्रवार को मऊ जिले में पुलिस ने अंसारी गिरोह के सदस्य किफायतुल्लाह की अवैध संपत्ति को जब्त किया है, जिसमें 60 लाख रुपये की जमीन और बाइक शामिल है. पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर संपत्ति को जब्त किया है.
पुलिस की ओर से 26 मई को अपराधी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. फिलहाल वह जेल में बंद है.