लखनऊ: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल कार्यालय में गुरुवार को प्रयागराज की सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी से मुलाकात की. इस दौरान सांसद ने समस्याओं का ज्ञापन डीआरएम को सौंपा. ज्ञापन में अपने क्षेत्र की रेल सेवाओं के परिचालन, लंबित यात्री सुविधाओं के अलावा रेल संबंधी समस्याएं शामिल थीं.
प्रयागराज सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने अपने क्षेत्र की विभिन्न रेल परियोजनाओं की जानकारी लेते हुए कहा कि सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय पर पूरा किया जाए, जिससे यात्रियों को इसका शीघ्र लाभ मिल सके. सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने प्रयागराज क्षेत्र की रेल सुविधाओं के विस्तार एवं प्रगति कार्यों का जायजा लेते हुए मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी से विचार-विमर्श किया. डीआरएम ने सांसद की तरफ से दिए गए प्रस्तावों और सुझावों को संज्ञान में लेकर तत्काल आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें:- GRP को यात्री के पास से मिले 52 लाख रुपये, नहीं दे पाया सही जानकारी
बता दें कि इससे पहले सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने लखनऊ में चल रहे रेलवे के काम को लेकर रेल मंत्री को पत्र लिखा था. इसमें उन्होंने कैंट के पास दिलकुशा क्षेत्र में रेलवे की दीवार के चलते मजार का रास्ता रुक जाने से यहां के लोगों को शव ले जाने की दिक्कत को प्रमुखता से उठाया था. कुछ समाधान निकालने की अपील की थी. अब अपने क्षेत्र में रेलवे की समस्याओं को दूर कराने के लिए उन्होंने डीआरएम उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल, संजय त्रिपाठी से मुलाकात की है.