ETV Bharat / state

बेटे की मौत को सांसद कौशल किशोर ने किया याद, युवाओं को दिया खास संदेश - नए साल का जश्न

मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर ने नव वर्ष को लेकर इस बार अपना खास संदेश युवाओं को दिया है. उन्होंने सभी नवयुवकों और नवयुवतियों को संदेश दिया कि 31 दिसम्बर को सभी लोग नए साल का जश्न घरों में रहकर ही सेलिब्रेट करे. वह किसी भी तरह का नशा न करें. उन्होंने कहा कि नशे के साथ ही कई प्रकार की बुराइयां समाज में जन्म लेती हैं.

सांसद कौशल किशोर ने दिया संदेश
सांसद कौशल किशोर ने दिया संदेश
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 9:49 AM IST

लखनऊ: नशे की धुंध से बाहर निकल कर विकास, वैभव, प्रगति और नई ऊर्जा के साथ नए वर्ष का शुभारंभ कर समाज को नई दिशा प्रदान करें. मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर ने सभी नवयुवकोx और नवयुवतियों को संदेश दिया कि 31 दिसम्बर को वह किसी भी तरह का नशा न करें. क्योंकि नशे के साथ ही कई प्रकार की बुराइयां समाज में जन्म लेती हैं. नशा करने से अनमोल जीवन समय से पहले ही नष्ट हो जाता है. ईश्वर द्वारा दिया गया यह अनमोल जीवन ऐसे न बर्बाद करें.

युवाओं के लिए सांसद कौशल किशोर ने दिया संदेश.

31 दिसम्बर की रात ही शुरू होता है नशे का खेल

सांसद कौशल किशोर ने अपने संदेश में बताया कि 31 दिसम्बर की रात लोग नए साल के आगाज के लिए सेलिब्रेट करते हैं. इसी दिन लोग ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला देते हैं, जिससे लोग इसके आदि हो जाते हैं. इससे युवा पीढ़ी के नए लड़के-लडकियां इसी दिन से नशे का सेवन करना प्रारंभ करते हैं और धीरे धीरे गर्त में गिरते चले जाते है.

उन्होंने कहा कि सभी माता-पिता अपने बच्चों को 31 दिसम्बर की रात को बाहर न जाने दें और घर पर ही बच्चों की पसन्द का पकवान बनाकर खिलाएं और टीवी के माध्यम से बच्चों को दिखाए की दुनिया में कहां-कहां सेलिब्रेशन हो रहा है. अगर बच्चे तब भी नहीं मान रहे हैं तो बच्चो के साथ खुद बाहर जाएं. खास तौर पर 31 दिसम्बर और 1 जनवरी को तो दोस्तों के साथ बच्चों को अकेला मत जाने दें. अपने बच्चों को नशे की लत किसी भी कीमत में न पड़ने दें.

नशे के कारण समाज में जन्म लेती हैं कई बुराइयां

नशा करने वाला व्‍यक्ति परिवार के लिए बोझ स्वरुप हो जाता है. उसकी समाज एवं राष्ट्र के लिए उपादेयता शून्य हो जाती है. वह नशे से अपराध की ओर अग्रसर हो जाता है और शांतिपूर्ण समाज के लिए अभिशाप बन जाता है.

नशे के कारण खोया अपना बेटा

सांसद ने नम आंखों से बताया कि आजकल के युवा लोगों में नशे की लत डलवाने की साजिश चल रही है. क्योंकि इसी साजिश में मेरा बेटा आकाश किशोर भी था. उसका लीवर डैमेज होने के करण 28 वर्ष की आयु में ही उसकी मौत हो गई. नशे के कारण मैने भी अपना लड़का खोया है. इसीलिए नहीं चाहता कि किसी के माता-पिता के साथ ऐसा हो. किसी भी मां की कोख सूनी न हो.

घर पर ही करें नए साल का आगाज

उन्होंने कहा कि बच्चा घर का चिराग होता है. उससे पूरा घर महकता है, इसलिए हम लोगों ने एक मिशन शुरु किया है. हम उन लोगों के घरों के चिरागों को जलाए रखना चाहते हैं जो नशे के आगोश में बुझ जाते हैं और पूरे घर को अंधकार मय बना देते हैं. आप सभी लोग नए साल का सेलिब्रेशन घर पर ही करें.

2020 रहा दुखदाई, साल 2021 की शुभकामनाएं

उन्होंने कहा कि साल 2020 जब आया था तो नहीं पता था, क्या होगा. मगर अब जाने वाला है तो पूरी दुनिया को दुख देकर जा रहा है. कई लोगों की मौत हुई, कई लोग कोरोना पॉजिटिव हुए. यह साल बहुत दुखदाई गुजरा है. साल 2021 सभी के लिए खुशियां लेकर आए. नए वर्ष में अपने बच्चे को बचाने का काम करें. सांसद कौशल किशोर ने नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम ये वादा करें कि नए वर्ष 2021 का आगाज हम नशा मुक्त समाज करके करेंगे.

लखनऊ: नशे की धुंध से बाहर निकल कर विकास, वैभव, प्रगति और नई ऊर्जा के साथ नए वर्ष का शुभारंभ कर समाज को नई दिशा प्रदान करें. मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर ने सभी नवयुवकोx और नवयुवतियों को संदेश दिया कि 31 दिसम्बर को वह किसी भी तरह का नशा न करें. क्योंकि नशे के साथ ही कई प्रकार की बुराइयां समाज में जन्म लेती हैं. नशा करने से अनमोल जीवन समय से पहले ही नष्ट हो जाता है. ईश्वर द्वारा दिया गया यह अनमोल जीवन ऐसे न बर्बाद करें.

युवाओं के लिए सांसद कौशल किशोर ने दिया संदेश.

31 दिसम्बर की रात ही शुरू होता है नशे का खेल

सांसद कौशल किशोर ने अपने संदेश में बताया कि 31 दिसम्बर की रात लोग नए साल के आगाज के लिए सेलिब्रेट करते हैं. इसी दिन लोग ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला देते हैं, जिससे लोग इसके आदि हो जाते हैं. इससे युवा पीढ़ी के नए लड़के-लडकियां इसी दिन से नशे का सेवन करना प्रारंभ करते हैं और धीरे धीरे गर्त में गिरते चले जाते है.

उन्होंने कहा कि सभी माता-पिता अपने बच्चों को 31 दिसम्बर की रात को बाहर न जाने दें और घर पर ही बच्चों की पसन्द का पकवान बनाकर खिलाएं और टीवी के माध्यम से बच्चों को दिखाए की दुनिया में कहां-कहां सेलिब्रेशन हो रहा है. अगर बच्चे तब भी नहीं मान रहे हैं तो बच्चो के साथ खुद बाहर जाएं. खास तौर पर 31 दिसम्बर और 1 जनवरी को तो दोस्तों के साथ बच्चों को अकेला मत जाने दें. अपने बच्चों को नशे की लत किसी भी कीमत में न पड़ने दें.

नशे के कारण समाज में जन्म लेती हैं कई बुराइयां

नशा करने वाला व्‍यक्ति परिवार के लिए बोझ स्वरुप हो जाता है. उसकी समाज एवं राष्ट्र के लिए उपादेयता शून्य हो जाती है. वह नशे से अपराध की ओर अग्रसर हो जाता है और शांतिपूर्ण समाज के लिए अभिशाप बन जाता है.

नशे के कारण खोया अपना बेटा

सांसद ने नम आंखों से बताया कि आजकल के युवा लोगों में नशे की लत डलवाने की साजिश चल रही है. क्योंकि इसी साजिश में मेरा बेटा आकाश किशोर भी था. उसका लीवर डैमेज होने के करण 28 वर्ष की आयु में ही उसकी मौत हो गई. नशे के कारण मैने भी अपना लड़का खोया है. इसीलिए नहीं चाहता कि किसी के माता-पिता के साथ ऐसा हो. किसी भी मां की कोख सूनी न हो.

घर पर ही करें नए साल का आगाज

उन्होंने कहा कि बच्चा घर का चिराग होता है. उससे पूरा घर महकता है, इसलिए हम लोगों ने एक मिशन शुरु किया है. हम उन लोगों के घरों के चिरागों को जलाए रखना चाहते हैं जो नशे के आगोश में बुझ जाते हैं और पूरे घर को अंधकार मय बना देते हैं. आप सभी लोग नए साल का सेलिब्रेशन घर पर ही करें.

2020 रहा दुखदाई, साल 2021 की शुभकामनाएं

उन्होंने कहा कि साल 2020 जब आया था तो नहीं पता था, क्या होगा. मगर अब जाने वाला है तो पूरी दुनिया को दुख देकर जा रहा है. कई लोगों की मौत हुई, कई लोग कोरोना पॉजिटिव हुए. यह साल बहुत दुखदाई गुजरा है. साल 2021 सभी के लिए खुशियां लेकर आए. नए वर्ष में अपने बच्चे को बचाने का काम करें. सांसद कौशल किशोर ने नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम ये वादा करें कि नए वर्ष 2021 का आगाज हम नशा मुक्त समाज करके करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.