लखनऊ: हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की मौत के बाद जहां एक ओर लोगों में आक्रोश है, वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए एसआईटी का गठन कर दिया है. इसकी कमान आईजी रेंज एसके भगत को दी गई है. इसी बीच कमलेश तिवारी की मां का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाती हुई नजर आ रही हैं.
कमलेश तिवारी की मां का कहना है कि मेरे बेटे ने कोई गलत काम नहीं किया है. उसे हिंदू होने की सजा मिली है. अगर वह गलत काम करता तो मैं कभी भी उसके साथ खड़ी नहीं रहती, लेकिन उसने अपने जीवन में कोई गलत काम नहीं किया और कभी सिर नहीं झुकाया. इस दौरान कमलेश तिवारी की मां ने कहा कि पुलिस प्रशासन की वजह से मेरे बेटे की जान गई है. पुलिस अगर जिम्मेदारी से काम करती और सुरक्षा उपलब्ध कराती तो यह दिन देखने को नहीं मिलता. कमलेश तिवारी की मां ने पुलिस पर अभद्रता का आरोप भी लगाया है.
इसे भी पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांड: डीजीपी बोले, 2015 में मोहम्मद पैगम्बर पर दिया बयान बना वजह
बता दें कि हिंदू नेता कमलेश तिवारी की उन्हीं के कार्यालय पर दो युवकों ने हत्या कर दी थी. हत्यारे मिठाई के डिब्बे में चाकू छुपा कर ले गए थे, जिससे कमलेश तिवारी की गर्दन रेत दी गई. वहीं बाद में उन्हें गोली भी मारी गई. प्रत्यक्षदर्शी सौराष्ट्र के अनुसार हत्या को अंजाम देने पहुंचे दो-तीन दिनों से फोन पर कमलेश तिवारी के साथ संपर्क में थे और किसी मुस्लिम महिला से शादी करने की बात कर रहे थे. कार्यालय पर पहुंचे दोनों युवकों ने पहले कुछ देर बैठकर कमलेश तिवारी से बातचीत की और बाद में उनकी हत्या कर दी गई.