लखनऊः वैश्विक महामारी कोरोना का कहर देश भर में जारी है, दिनों दिन कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों से निपटने के लिए यूपी सरकार ने कमर कस ली है. इसी क्रम में बीते रविवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना जांच का एक नया रिकार्ड बन गया है.
दरअसल, रविवार को प्रदेश भर में कोरोना के 1 लाख 6 हजार 62 सैंपलों की जांच की गई. वहीं बीते शनिवार को राज्य में 61 हजार 881 व शुक्रवार को 50 हजार 697 कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए.
बताते चलें कि बीते सप्ताह सीएम योगी ने प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाने के दिशा-निर्देश दिए थे. इसके अलावा सीएम योगी ने एंटीजन टेस्ट बढ़ाने के लिए भी निर्देश दिए थे. जिसके बाद से यूपी में प्रतिदिन कोरोना टेस्टिंग की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है.