ETV Bharat / state

एक दिन में चार लाख, 94 हजार को लगी वैक्सीन, घटा ग्राफ - उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन

उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन पर सरकार लगातार जोर दे रही है. बुधवार को 4,94,766 लोगों ने वैक्सीन लगवाई. हालांकि एक दिन में सात लाख लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य तय किया गया है. हालांकि वैक्सीनेशन में उत्तर प्रदेश अन्य तमाम राज्यों से काफी आगे है.

लखनऊ
लखनऊ
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 6:02 PM IST

Updated : Apr 7, 2021, 6:12 PM IST

लखनऊ: राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह हो रही है. ऐसे में वायरस से सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन अहम है लेकिन स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण का तय किया गया लक्ष्य ही पूरा नहीं कर पा रहा है. बुधवार को चार लाख 94 हजार लोगों ने वैक्सीन लगवाई, जबकि एक दिन में सात लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है.

जनवरी में शुरू हुआ था वैक्सीनेशन
उत्तर प्रदेश में जनवरी में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हुआ था. सरकार ने पहले हेल्थ वर्करों के टीकाकरण का फैसला किया. इसके बाद फ्रंट वर्करों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया. बाद में 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों और 45 साल से अधिक उम्र के बीमार लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. अब 45 साल से ज्यादा के सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, सीएचसी में सप्ताह में छह कार्यदिवसों में वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं राजकीय और अन्य अवकाश पड़ने पर भी वैक्सीनेशन का काम बंद नहीं होता है. पीएचसी, हेल्थ वेलनेस सेंटर पर भी वैक्सीन लगाई जा रही है. सरकार ने हर रोज सात लाख वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया है. वहीं मंगलवार को पांच लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का दावा किया गया. बुधवार को ये आंकड़ा घटकर 4 लाख, 94 हजार, 766 रह गया. सिविल अस्पताल में कारागार मंत्री जय कुमार ने भी टीका लगवाया.

इसे भी पढ़ेंः कुलपति के कोविड अस्पताल के दौरे के बाद फैला कोरोना संक्रमण

अभी यह है नियम
- सभी मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय व सीएचसी पर सोमवार से शनिवार तक.
- रविवार को छुट्टी, राजकीय अवकाश के दिन लगेगी वैक्सीन.
-पीएचसी-हेल्थ वेलनेस सेंटर पर सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को वैक्सीनेशन.
-कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व सेंटर पर ऑफ लाइन पंजीकरण.
-दो तरह की वैक्सीन है, पहली का नाम है को-वैक्सीन, दूसरा नाम है कोविड-शील्ड.
- जिन लोगों ने को-वैक्सीन लगवाई है, उनकी दूसरी डोज चार सप्ताह के बाद लगेगी.
- कोविड शील्ड लगवाई है. दूसरी छह से आठ सप्ताह के बीच लगेगी.

कई राज्यों से ज्यादा यूपी में टीकाकरण, आज से विशेष अभियान
यूपी भले ही हर रोज अपने तय टीकाकरण के लक्ष्य में अभी पीछे है मगर, कई राज्यों के मुकाबले वह आगे है. प्रदेश ने पांच अप्रैल को सर्वाधिक टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाया है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में महाराष्‍ट्र, गुजरात, वेस्‍ट बंगाल, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश और बिहार को पीछे छोड़ते हुए प्रदेश में पांच अप्रैल को 5,01599 टीकाकरण किए गए. यह अन्य राज्यों के मुकाबले सर्वाधिक है.

कहां कितने को लगा टीका
पांच अप्रैल को बिहार में 258475, गुजरात में 3,24,934, मध्‍य प्रदेश में 2,61,057, महाराष्‍ट्र में 4,74,017, राजस्‍थान में 4,75,558, वेस्‍ट बंगाल में 4,11,562 टीकाकरण किया गया. वहीं उत्‍तर प्रदेश में सर्वाधिक 5,01,599 टीकाकरण किए गए.

कल से शुरू होगा फोकस वैक्सीनेशन
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने फोकस वैक्सीनेशन के निर्देश दिए हैं. यहां 8 और 9 अप्रैल को प्रदेश में पत्रकारों, विभिन्‍न प्रतिष्‍ठानों के दुकानदारों का टीकाकरण किया जाएगा. इसके साथ ही 10 अप्रैल को बैंक कर्मचारियों, 12, 13 व 14 अप्रैल को स्‍कूल- कॉलेज में अध्‍यापकों, 15 व 16 अप्रैल को बस ऑटो रिक्‍शा ड्राइवर, रेहड़ी पटरी दुकानदारों, 17 व 19 अप्रैल को सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों, 20 व 21 अप्रैल को अधिवक्‍ता ज्‍यूडिशियल कर्मचारियों और 22 व 23 अप्रैल को प्राइवेट कार्यालयों के अधिकारियों व निजी कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा. 45 साल से ऊपर के लोगों से इन तिथियों पर टीकाकरण कराने की अपील की गई है.

लखनऊ: राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह हो रही है. ऐसे में वायरस से सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन अहम है लेकिन स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण का तय किया गया लक्ष्य ही पूरा नहीं कर पा रहा है. बुधवार को चार लाख 94 हजार लोगों ने वैक्सीन लगवाई, जबकि एक दिन में सात लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है.

जनवरी में शुरू हुआ था वैक्सीनेशन
उत्तर प्रदेश में जनवरी में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हुआ था. सरकार ने पहले हेल्थ वर्करों के टीकाकरण का फैसला किया. इसके बाद फ्रंट वर्करों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया. बाद में 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों और 45 साल से अधिक उम्र के बीमार लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. अब 45 साल से ज्यादा के सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, सीएचसी में सप्ताह में छह कार्यदिवसों में वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं राजकीय और अन्य अवकाश पड़ने पर भी वैक्सीनेशन का काम बंद नहीं होता है. पीएचसी, हेल्थ वेलनेस सेंटर पर भी वैक्सीन लगाई जा रही है. सरकार ने हर रोज सात लाख वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया है. वहीं मंगलवार को पांच लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का दावा किया गया. बुधवार को ये आंकड़ा घटकर 4 लाख, 94 हजार, 766 रह गया. सिविल अस्पताल में कारागार मंत्री जय कुमार ने भी टीका लगवाया.

इसे भी पढ़ेंः कुलपति के कोविड अस्पताल के दौरे के बाद फैला कोरोना संक्रमण

अभी यह है नियम
- सभी मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय व सीएचसी पर सोमवार से शनिवार तक.
- रविवार को छुट्टी, राजकीय अवकाश के दिन लगेगी वैक्सीन.
-पीएचसी-हेल्थ वेलनेस सेंटर पर सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को वैक्सीनेशन.
-कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व सेंटर पर ऑफ लाइन पंजीकरण.
-दो तरह की वैक्सीन है, पहली का नाम है को-वैक्सीन, दूसरा नाम है कोविड-शील्ड.
- जिन लोगों ने को-वैक्सीन लगवाई है, उनकी दूसरी डोज चार सप्ताह के बाद लगेगी.
- कोविड शील्ड लगवाई है. दूसरी छह से आठ सप्ताह के बीच लगेगी.

कई राज्यों से ज्यादा यूपी में टीकाकरण, आज से विशेष अभियान
यूपी भले ही हर रोज अपने तय टीकाकरण के लक्ष्य में अभी पीछे है मगर, कई राज्यों के मुकाबले वह आगे है. प्रदेश ने पांच अप्रैल को सर्वाधिक टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाया है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में महाराष्‍ट्र, गुजरात, वेस्‍ट बंगाल, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश और बिहार को पीछे छोड़ते हुए प्रदेश में पांच अप्रैल को 5,01599 टीकाकरण किए गए. यह अन्य राज्यों के मुकाबले सर्वाधिक है.

कहां कितने को लगा टीका
पांच अप्रैल को बिहार में 258475, गुजरात में 3,24,934, मध्‍य प्रदेश में 2,61,057, महाराष्‍ट्र में 4,74,017, राजस्‍थान में 4,75,558, वेस्‍ट बंगाल में 4,11,562 टीकाकरण किया गया. वहीं उत्‍तर प्रदेश में सर्वाधिक 5,01,599 टीकाकरण किए गए.

कल से शुरू होगा फोकस वैक्सीनेशन
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने फोकस वैक्सीनेशन के निर्देश दिए हैं. यहां 8 और 9 अप्रैल को प्रदेश में पत्रकारों, विभिन्‍न प्रतिष्‍ठानों के दुकानदारों का टीकाकरण किया जाएगा. इसके साथ ही 10 अप्रैल को बैंक कर्मचारियों, 12, 13 व 14 अप्रैल को स्‍कूल- कॉलेज में अध्‍यापकों, 15 व 16 अप्रैल को बस ऑटो रिक्‍शा ड्राइवर, रेहड़ी पटरी दुकानदारों, 17 व 19 अप्रैल को सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों, 20 व 21 अप्रैल को अधिवक्‍ता ज्‍यूडिशियल कर्मचारियों और 22 व 23 अप्रैल को प्राइवेट कार्यालयों के अधिकारियों व निजी कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा. 45 साल से ऊपर के लोगों से इन तिथियों पर टीकाकरण कराने की अपील की गई है.

Last Updated : Apr 7, 2021, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.