ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना का कहर, 12 से ज्यादा IAS अधिकारी पाए गए पॉजिटिव

author img

By

Published : Apr 14, 2021, 3:19 AM IST

Updated : Apr 14, 2021, 4:09 PM IST

उत्तर प्रदेश में आईएएस अफसरों पर कोरोना कहर बनकर टूटा है. यहां के कई आईएएस अधिकारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इतना ही नहीं खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पॉजिटिव हो गए हैं.

कोरोना का कहर
कोरोना का कहर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं हाईकोर्ट ने भी लॉकडाउन लगाए जाने पर विचार करने का सरकार को निर्देश दिया है. कोरोना के प्रकोप का हाल यह है कि 12 से ज्यादा आईएएस अधिकारी संक्रमित मिले हैं. सीएम योगी के ऑफिस में भी कोरोना का संक्रमण फैल गया है. इतनी बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों के कोरोना संक्रमित आने के बाद सीएम योगी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. ऐसे में कोरोना की चेन तोड़ना सबसे जरूरी है.

अस्पताल में भर्ती होने में आ रही है समस्याइसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने खुद को किया आइसोलेट, ऑफिस के अधिकारी मिले कोरोना पॉजिटिव


कानून मंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं की खोली पोल तो उठे सवाल
दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के बेहाल होने और स्वास्थ्य अधिकारियों के फोन नहीं उठाने और मंत्रियों के फोन नजरअंदाज करने को लेकर कानून मंत्री बृजेश पाठक ने बड़े सवाल खड़े किए हैं. इसके बाद सरकार के कामकाज की न सिर्फ पोल खुली है बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली सबके सामने आ चुकी है. जहां एक तरफ राजधानी लखनऊ में कोरोना मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बैकुंठ धाम में लाशों के ढेर लगे हुए हैं, अंतिम संस्कार के लिए भी लंबी वेटिंग है ऐसी स्थिति में लॉकडाउन पर फैसला करने की मांग उठ रही है.

टीम 11 के कई अधिकारियों सहित ये ये बड़े अफसर हैं संक्रमित
उत्तर प्रदेश सरकार में कई महत्वपूर्ण विभागों के अपर मुख्य सचिव प्रमुख सचिव और विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों के कोरोनावायरस की चपेट में आने की वजह से सरकार के उच्च स्तर पर होने वाले कामकाज भी प्रभावित हो गए हैं. खास बात यह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बनाई गई team-11 के भी कई सदस्य कोरोना संक्रमित हो गए हैं. खुद मुख्यमंत्री सचिवालय के कई अधिकारी पॉजिटिव है. ऐसे में कामकाज प्रभावित हो गया है.

उत्तर प्रदेश आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष और राजस्व परिषद के चेयरमैन दीपक त्रिवेदी, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला व उनके पति प्रदीप शुक्ला, अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश गोयल, अपर मुख्य सचिव श्रम सुरेश चंद्रा, प्रमुख सचिव सिंचाई अनिल गर्ग, प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद मीना कुमारी मीना, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव बीएल मीणा, सचिव वित्त संजय कुमार, विशेष सचिव नियुक्ति धनंजय शुक्ला, विशेष सचिव नियुक्ति संजय सिंह, विशेष सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन प्रशांत शर्मा, विशेष सचिव मुख्यमंत्री अमित सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी अभिषेक कौशिक कोरोना संक्रमित हुए हैं. इसके अलावा कई जिलों के जिलाधिकारी भी कोरोना की चपेट में हैं.

आईएएस अनिल गर्ग की हालत चिंताजनक
सीनियर आईएएस अधिकारी व प्रमुख सचिव सिंचाई विभाग अनिल गर्ग कोरोना की वजह से पीजीआई में भर्ती हैं. वह इस समय वेंटिलेटर पर हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, आईएएस अनिल गर्ग की हालत चिंताजनक बनी हुई है. उन्हें इलाज के लिए दिल्ली शिफ्ट किए जाने को लेकर भी प्रयास किया जा रहा है. जिससे उन्हें बेहतर इलाज मिल सके.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं हाईकोर्ट ने भी लॉकडाउन लगाए जाने पर विचार करने का सरकार को निर्देश दिया है. कोरोना के प्रकोप का हाल यह है कि 12 से ज्यादा आईएएस अधिकारी संक्रमित मिले हैं. सीएम योगी के ऑफिस में भी कोरोना का संक्रमण फैल गया है. इतनी बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों के कोरोना संक्रमित आने के बाद सीएम योगी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. ऐसे में कोरोना की चेन तोड़ना सबसे जरूरी है.

अस्पताल में भर्ती होने में आ रही है समस्याइसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने खुद को किया आइसोलेट, ऑफिस के अधिकारी मिले कोरोना पॉजिटिव


कानून मंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं की खोली पोल तो उठे सवाल
दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के बेहाल होने और स्वास्थ्य अधिकारियों के फोन नहीं उठाने और मंत्रियों के फोन नजरअंदाज करने को लेकर कानून मंत्री बृजेश पाठक ने बड़े सवाल खड़े किए हैं. इसके बाद सरकार के कामकाज की न सिर्फ पोल खुली है बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली सबके सामने आ चुकी है. जहां एक तरफ राजधानी लखनऊ में कोरोना मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बैकुंठ धाम में लाशों के ढेर लगे हुए हैं, अंतिम संस्कार के लिए भी लंबी वेटिंग है ऐसी स्थिति में लॉकडाउन पर फैसला करने की मांग उठ रही है.

टीम 11 के कई अधिकारियों सहित ये ये बड़े अफसर हैं संक्रमित
उत्तर प्रदेश सरकार में कई महत्वपूर्ण विभागों के अपर मुख्य सचिव प्रमुख सचिव और विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों के कोरोनावायरस की चपेट में आने की वजह से सरकार के उच्च स्तर पर होने वाले कामकाज भी प्रभावित हो गए हैं. खास बात यह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बनाई गई team-11 के भी कई सदस्य कोरोना संक्रमित हो गए हैं. खुद मुख्यमंत्री सचिवालय के कई अधिकारी पॉजिटिव है. ऐसे में कामकाज प्रभावित हो गया है.

उत्तर प्रदेश आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष और राजस्व परिषद के चेयरमैन दीपक त्रिवेदी, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला व उनके पति प्रदीप शुक्ला, अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश गोयल, अपर मुख्य सचिव श्रम सुरेश चंद्रा, प्रमुख सचिव सिंचाई अनिल गर्ग, प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद मीना कुमारी मीना, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव बीएल मीणा, सचिव वित्त संजय कुमार, विशेष सचिव नियुक्ति धनंजय शुक्ला, विशेष सचिव नियुक्ति संजय सिंह, विशेष सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन प्रशांत शर्मा, विशेष सचिव मुख्यमंत्री अमित सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी अभिषेक कौशिक कोरोना संक्रमित हुए हैं. इसके अलावा कई जिलों के जिलाधिकारी भी कोरोना की चपेट में हैं.

आईएएस अनिल गर्ग की हालत चिंताजनक
सीनियर आईएएस अधिकारी व प्रमुख सचिव सिंचाई विभाग अनिल गर्ग कोरोना की वजह से पीजीआई में भर्ती हैं. वह इस समय वेंटिलेटर पर हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, आईएएस अनिल गर्ग की हालत चिंताजनक बनी हुई है. उन्हें इलाज के लिए दिल्ली शिफ्ट किए जाने को लेकर भी प्रयास किया जा रहा है. जिससे उन्हें बेहतर इलाज मिल सके.

Last Updated : Apr 14, 2021, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.