ETV Bharat / state

सीएम ऑफिस के रियलिटी चेक में कई जिलों में गैरहाजिर मिले डीएम कप्तान, नोटिस जारी

प्रदेश के अफसरों से नाराज सीएम योगी ने गैरहाजिर अधिकारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 5:14 PM IST

Updated : Oct 1, 2021, 7:50 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बावजूद जिलों में जनता से मिलने के समय, जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान अपने कार्यालयों में नहीं बैठ रहे हैं. इसका खुलासा आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय से जिलों में फोन मिलाकर किए गए रियलिटी चेक से हुआ है.

मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव कार्यालय से जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान के कार्यालयों पर फोन करके अधिकारियों की लोकेशन की पड़ताल की गई, जिसमें अधिकारी अनुपस्थित पाए गए. अब मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से सभी संबंधित जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा गया है.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश हैं कि सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक सभी जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान अपने कार्यालयों पर बैठकर जनता से जुड़ी समस्याओं को न सिर्फ सुनेंगे, बल्कि प्राथमिकता से उसका निस्तारण भी करेंगे. बावजूद इसके अधिकारी जिलों में अपने कार्यालयों पर नहीं बैठ रहे हैं, जिसका आज खुलासा हो गया है.

शासन के उच्च सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज हुए रियलिटी चेक में 14 जिलाधिकारी व 16 पुलिस कप्तान जनता से मिलने के समय गैरहाजिर मिले. अधिकारियों के संबंधित कार्यालय पर फोन करके लोकेशन मांगी गई तो कार्यालय पर अधिकारी अनुपस्थित पाए गए. मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ ही पुलिस विभाग की स्थिति जानने के लिए अपर मुख्य सचिव (गृह), डीजीपी कार्यालय, व एडीजी लॉ & ऑर्डर कार्यालय से भी फोन किया गया था, जिसमें अफसर गायब मिले. सूत्रों के अनुसार आज शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालय से आज दो बार लोकेशन चेक की गई. अधिकारियों की लोकेशन पहली बार सुबह साढ़े 9 बजे, दूसरी बार 10 बजे के बाद बेसिक फोन के माध्यम से जानी गई.

इसे भी पढे़ं- 2034 तक देश की श्रेष्ठ कुर्सियों तक पहुंचेंगे युवा : तेजस्वी सूर्या


मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार गैरहाजिर डीएम पुलिस कप्तान को नोटिस जारी की गई है और स्पष्टीकरण मांगा गया है. सूत्रों के अनुसार बांदा, प्रतापगढ़, प्रयागराज, सीतापुर सहित कई अन्य जिलों में जिलाधिकारी गैरहाजिर मिले तो शामली, मुजफ्फरनगर, बदायूं, लखीमपुर खीरी सहित तमाम अन्य जिलों में पुलिस कप्तान भी अपने कार्यालयों पर बैठे नहीं मिले. मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े अधिकारियों ने बाकी जिन जिलों में अधिकारी उपस्थित नहीं पाए गए, उसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बावजूद जिलों में जनता से मिलने के समय, जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान अपने कार्यालयों में नहीं बैठ रहे हैं. इसका खुलासा आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय से जिलों में फोन मिलाकर किए गए रियलिटी चेक से हुआ है.

मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव कार्यालय से जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान के कार्यालयों पर फोन करके अधिकारियों की लोकेशन की पड़ताल की गई, जिसमें अधिकारी अनुपस्थित पाए गए. अब मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से सभी संबंधित जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा गया है.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश हैं कि सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक सभी जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान अपने कार्यालयों पर बैठकर जनता से जुड़ी समस्याओं को न सिर्फ सुनेंगे, बल्कि प्राथमिकता से उसका निस्तारण भी करेंगे. बावजूद इसके अधिकारी जिलों में अपने कार्यालयों पर नहीं बैठ रहे हैं, जिसका आज खुलासा हो गया है.

शासन के उच्च सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज हुए रियलिटी चेक में 14 जिलाधिकारी व 16 पुलिस कप्तान जनता से मिलने के समय गैरहाजिर मिले. अधिकारियों के संबंधित कार्यालय पर फोन करके लोकेशन मांगी गई तो कार्यालय पर अधिकारी अनुपस्थित पाए गए. मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ ही पुलिस विभाग की स्थिति जानने के लिए अपर मुख्य सचिव (गृह), डीजीपी कार्यालय, व एडीजी लॉ & ऑर्डर कार्यालय से भी फोन किया गया था, जिसमें अफसर गायब मिले. सूत्रों के अनुसार आज शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालय से आज दो बार लोकेशन चेक की गई. अधिकारियों की लोकेशन पहली बार सुबह साढ़े 9 बजे, दूसरी बार 10 बजे के बाद बेसिक फोन के माध्यम से जानी गई.

इसे भी पढे़ं- 2034 तक देश की श्रेष्ठ कुर्सियों तक पहुंचेंगे युवा : तेजस्वी सूर्या


मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार गैरहाजिर डीएम पुलिस कप्तान को नोटिस जारी की गई है और स्पष्टीकरण मांगा गया है. सूत्रों के अनुसार बांदा, प्रतापगढ़, प्रयागराज, सीतापुर सहित कई अन्य जिलों में जिलाधिकारी गैरहाजिर मिले तो शामली, मुजफ्फरनगर, बदायूं, लखीमपुर खीरी सहित तमाम अन्य जिलों में पुलिस कप्तान भी अपने कार्यालयों पर बैठे नहीं मिले. मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े अधिकारियों ने बाकी जिन जिलों में अधिकारी उपस्थित नहीं पाए गए, उसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.

Last Updated : Oct 1, 2021, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.