लखनऊः राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अहिमामऊ गांव के पास चलती टैक्सी में शोहदों ने छात्राओं से छेड़छाड़ की. विरोध करते हुए छात्राओं ने शोर मचाया. इस पर अहिमामऊ पुल के नीचे तैनात टीएसआई उमेश राय और कांस्टेबल संजय भदोरिया ने शोहदों को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस को देख छात्राओं ने मचाया शोर
जानकारी के अनुसार कैसरबाग स्टैंड से टैक्सी में बैठकर हॉस्पिटल से लौट रही तीन छात्राओं से अर्जुनगंज में शोहदों ने छात्राओं से अश्लील हरकत और छेड़छाड़ शुरू कर दी. इस पर अहमामऊ में शहीद पथ पुल के नीचे पहुंचते ही पुलिस को देखकर छात्राओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया. यह देख पुल के नीचे तैनात टीएसआई और एक कांस्टेबल ने टेंपो रुकवा कर शोहदों को हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया.
मामले में हुआ समझौता
एसआई गोसाईगंज विजय सिंह और चौकी प्रभारी ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया और पीड़ित छात्राओं के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देने से मना कर दिया.