लखनऊ: राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में एल्डिको सौभाग्यम् सोसाइटी में एक अधेड़ पर छेड़खानी का आरोप लगा है. आरोपी व्यक्ति सोसाइटी में साफ-सफाई का काम करता था. सोसाइटी की एक बच्ची की ओर से आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी को पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है.
राजधानी लखनऊ के एल्डिको सौभाग्यम् सोसाइटी में सफाई का काम करने वाले नरेंद्र नाम के एक अधेड़ व्यक्ति पर छेड़खानी का आरोप लगा है. नरेंद्र पर आरोप है कि वह मासूम बच्चों को बहका के अपने कमरे में ले जाता था और उनके साथ अश्लील हरकतें करता था.
साथ ही उस पर यह भी आरोप लगा है कि उसने सोसाइटी में खेल रही पांच वर्षीय मासूम बच्ची को भी अपनी हवस का शिकार बनाना चाहा, लेकिन बच्ची किसी तरह वहां से भाग निकली. वहां से भागने के बाद बच्ची ने पूरी दास्तान अपने पिता को बताई. इसके बाद सोसाइटी के लोगों ने आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा जिसके बाद पुलिस को सौंप दिया.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी नरेंद्र को पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.