लखनऊ: गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने किशोरी से अश्लील हरकतें और छेड़कनी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सुलखान सिंह है. वह ग्वारी गांव थाना गोमतीनगर विस्तार का रहने वाला है. आरोपी सुलखान को मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया था. वहां से उसे जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें: पुलिस के लिए सिरदर्द बना भाजपा सांसद के पुत्र पर फायरिंग का मामला
किशोरी से की थी छेड़खानी
इंस्पेक्टर पवन कुमार पटेल ने बताया कि मूलरूप से उन्नाव की रहने वाली किशोरी लखनऊ में रहकर ग्रीनवुड अपार्टमेंट में मेड के तौर पर कार्य करती थी. आरोपी सुलखान ने अकेला पाकर उसके साथ छेड़खानी और अश्लील हरकत की थी.
पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में दर्ज हुआ था मुकदमा
इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस ने किशोरी के साथ छेड़खानी और अशलील हरकतें करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पीड़ित ने इस संबंध में स्थानीय थाने में शिकायत की थी. इसके बाद पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.