लखनऊ: कोरोनावायरस की चपेट में प्रतापगढ़ से निर्दलीय विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी आ गए हैं. वह एंटीजन जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं, हालांकि उनकी RTPCR रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. एंटीजन टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है और चिकित्सकों से परामर्श करते हुए दवाई ले रहे हैं.
लगातार बढ़ता जा रहा है कोरोना का प्रकोप
राजधानी लखनऊ में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. जहां आम आदमी इस महामारी की चपेट में है, वहीं राजनेताओं से लेकर अधिकारी भी इससे अछूते नहीं हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी कोरोनावायरस की चपेट में है और होम आइसोलेशन में हैं. वहीं योगी सरकार के करीब डेढ़ दर्जन से अधिक सीनियर आईएएस अफसर भी कोरोनावायरस से संक्रमित हैं. इतना ही नहीं प्रतापगढ़ से निर्दलीय विधायक और पूर्व मंत्री कुंवर रघुराज प्रताप सिंह की भी एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. RTPCR जांच के लिए उनका सैंपल लैब में भेजा गया है. एंटीजन रिपोर्ट में पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेशन में रखते हुए दवाइयां शुरू की हैं.