लखनऊ: राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के लोगों को भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय विधायक नीरज बोरा ने नई सड़क का शिलान्यास कर सौगात दी. फैजुल्लागंज के सभी वार्ड में कुल मिलाकर 55 सड़कों के निर्माण के लिए विधायक नीरज बोरा ने शिलान्यास किया. इस मौके पर स्थानीय पार्षद और स्थानीय लोग मौजूद रहे. इन सड़को के निर्माण हो जाने से लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी. जिसके बाद लोगों का लंबे समय से कच्ची सड़कों पक्की सड़क का इंतजार खत्म हो जाएगा.
मड़ियांव थाना अंतर्गत फैजुल्लागंज के निवासियों को लगातार रोड, नाली, खड़ंजा जैसी समस्याओं से दो चार होना पड़ता था. जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो जाती थी.बरसात के मौसम में कच्चे रास्तों से निकलना लोगों के लिए दूभर हो गया था. स्थानीय लोगों परेशानियों को देखते हुए विधायक द्वारा 55 सड़कों का शिलान्यास किया गया. जिससे सड़कों की खस्ता हाल की समस्याओं से लोगों को निजात मिल सके और लोगों को आवागमन में दिक्कत नहीं हो.
बीजेपी विधायक डॉक्टर नीरज बोरा ने बताया कि फैजुल्लागंज के स्थानीय निवासियों को 55 कच्ची रोड को बनवाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के तरफ से सौगात दी गई है. इससे स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी राहत मिलेगी.साथ ही उन्होंने बताया कि फैजुल्लागंज में 100 बेड के एक अस्पताल को भी बनावाए जाने का निर्णय लिया गया है. इससे इन दिनों फैली महमारी से भी राहत मिलेगी.इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल में कराए गए काम की भी जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें- मनीष गुप्ता हत्याकांड मामलाः रामगढ़ताल के पूर्व थाना प्रभारी जेएन सिंह और फल मंडी चौकी के इंचार्ज अक्षय मिश्रा गिरफ्तार