लखनऊ: जिले में दिन रात काम कर रहे ग्रामीण क्षेत्र के डॉक्टरों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय विधायक जय देवी कौशल ने समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मलिहाबाद के स्टाफ के लिए सुरक्षा किट प्रदान की है.
मलिहाबाद पॉवर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की लखनऊ इकाई के प्रबंधक रमेश कुमार रावत और उप प्रबंधक सूरज प्रसाद द्वारा सुरक्षा किट मुहैया करायी गई. सुरक्षा किट पाकर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मलिहाबाद के स्टाफ ने खुशी जाहिर की है. अधीक्षक अवधेश कुमार ने बताया कि विधायक के प्रयास से स्टाफ के लिए एक दर्जन पीपीई किट,चार सौ मास्क, ग्लब्स तथा लगभग पचास सैनिटाइजर की छोटी बॉटल उपलब्ध करायी गई है.
इसे भी पढ़ें:-भारत में कोरोना : जांच को लेकर केंद्र ने आश्वस्त किया, पाबंदियों पर गृह मंत्रालय सख्त