लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित कैबिनेट बैठक में चार प्रस्तावों पर मुहर लगी. कोरोना केयर फंड के लिए विधायकों के वेतन से 30% की कटौती और एक साल की विधायक निधि सस्पेंड कर दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की. इसके बाद राज्य मंत्रियों के साथ अलग से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की.
कैबिनेट में लिए गए अहम चार फैसले-
- विधायक निधि को एक साल के लिए ससपेंड किया गया.
- 2020-21 की विधायक निधि का इस्तेमाल कोरोना से लड़ने में किया जाएगा.
- मंत्रियों के वेतन में 30 फीसदी की कटौती का प्रस्ताव पर मुहर लगी.
- विधयकों के वेतन में भी 30 फीसदी की कटौती पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है.
- आपदा निधि 1951 में बदलाव किया गया है, जिसमें अब 600 करोड़ की राशि से बढ़ाकर 1,200 करोड़ किया गया है.