लखनऊ: एक ओर जहां समाजसेवी एनजीओ और उद्योगपति सहित तमाम लोग कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन के कारण समस्या में घिरे लोगों की मदद कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जनता के प्रतिनिधि भी इस काम में जी जान लगाकर गरीबों, मजदूरों और झुग्गी, झोपड़ियों में रहने वाले लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं.
विधायक ने उठाया मजबूरों की मदद का बीड़ा
लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. नीरज बोरा ने झुग्गी, झोपड़ी, गरीब, मजदूर, रेहड़ी, पटरी वाले लोगों के लिए घर-घर राशन पहुंचा कर मदद का बीड़ा उठाया है. उन्होंने अपने उत्तर विधानसभा क्षेत्र से एक सूची बनवाई है. इस सूची में करीब 10,000 लोगों को चिन्हित किया गया है. कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन के चलते जो लोग भूखे, प्यासे हैं, उनकी भूख को शांत करने और उनका पेट भरने के लिए विधायक ने घर-घर राशन पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाई है.
डॉ. नीरज बोरा ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री के आह्नान और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहयोग से जहां जनता की मदद की जा रही है, वहीं हम भी अपने क्षेत्र में स्वयंसेवकों के माध्यम से लोगों तक राशन पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें इस बीच लॉकडाउन का भी अनुपालन करना है कि कहीं भीड़ ना लगे. इसीलिए संबंधित क्षेत्र में उनके कार्यकर्ता हैं. उन कार्यकर्ताओं के माध्यम से आसपास के लोगों तक राशन पहुंचा कर उन लोगों की मदद की जा रही है.
हमारा यह उद्देश्य है कि हमारे क्षेत्र में या आस-पास कोई भी भूखा ना सोए, इसके लिए हमें कुछ भी करना पड़े हम तैयार हैं. अभी हम लोगों के घर तक दाल और चावल पहुंचा रहे हैं, जिससे कि वह कम समय में और जल्द से जल्द खाना बनाकर खा सकें.
- डॉ. नीरज बोरा, विधायक