ETV Bharat / state

100 से ज्यादा जानें ले चुका है एनएच 28, विधायक लल्लू ने की ये मांग

विधायक अजय कुमार लल्लू ने केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजकर ओवरब्रिज निर्माण की मांग की है.

author img

By

Published : Nov 11, 2020, 9:24 PM IST

विधायक अजय कुमार ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र
विधायक अजय कुमार ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

लखनऊ: बिहार से सटे एनएच 28 पर आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. इसके कारण कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है. एक ओवरब्रिज न होने के कारण अक्सर यहां दुर्घटनाएं होती हैं. इसके चलते उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र से विधायक अजय कुमार लल्लू ने केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजकर ओवरब्रिज निर्माण की मांग की है.

ये लिखा है पत्र में

उन्होंने पत्र में लिखा कि तमकुही राज और फाजिलनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 28 से सटा है. राजमार्ग के सलेमगढ़ क्रासिंग, तहसील क्रासिंग, लबनिया क्रासिंग और पटहेरवा क्रॉसिंग पर लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. विधायक ने राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उक्त क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण करवाने के लिए पत्र भेजा है. उन्होंने पत्र भेजकर कहा कि अगर निर्माण हो जाएगा तो जानमाल के नुकसान से बचा जा सकेगा.

कुछ महीनों में जा चुकी हैं 100 से अधिक जानें

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से कहा कि, बिहार सीमा पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर बहुत दुर्घटनाएं होती है, इसलिए इस क्षेत्र में ओवरब्रिज निर्माण का होना बहुत जरूरी है. पत्र में उन्होंने बताया की इस दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों में ही 100 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है. सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. कुशीनगर में इन ओवरब्रिजों के निर्माण होने से दुर्घटनाओं में कमी हो जाएगी. इन दोनों ग्रामीण क्षेत्रों में पुलों की आवश्यकता है. यह दोनों ही क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र हैं, लेकिन यहां के निवासी आर्थिक और सामाजिक रूप से अत्यंत पिछड़े हैं.

अधिकारियों को दें पुल बनाने का निर्देश

विधायक अजय कुमार लल्लू ने केंद्र मंत्री नितिन गडकरी से पत्र के जरिए अनुरोध किया है कि आपके अधीन एनएचएआई है. अधिकारियों को दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में अविलंब ओवरब्रिज बनाने का निर्देश दें, जिससे निर्दोष और गरीब क्षेत्रवासियों के जीवन को सड़क दुर्घटना से बचाया जा सके.

लखनऊ: बिहार से सटे एनएच 28 पर आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. इसके कारण कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है. एक ओवरब्रिज न होने के कारण अक्सर यहां दुर्घटनाएं होती हैं. इसके चलते उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र से विधायक अजय कुमार लल्लू ने केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजकर ओवरब्रिज निर्माण की मांग की है.

ये लिखा है पत्र में

उन्होंने पत्र में लिखा कि तमकुही राज और फाजिलनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 28 से सटा है. राजमार्ग के सलेमगढ़ क्रासिंग, तहसील क्रासिंग, लबनिया क्रासिंग और पटहेरवा क्रॉसिंग पर लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. विधायक ने राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उक्त क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण करवाने के लिए पत्र भेजा है. उन्होंने पत्र भेजकर कहा कि अगर निर्माण हो जाएगा तो जानमाल के नुकसान से बचा जा सकेगा.

कुछ महीनों में जा चुकी हैं 100 से अधिक जानें

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से कहा कि, बिहार सीमा पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर बहुत दुर्घटनाएं होती है, इसलिए इस क्षेत्र में ओवरब्रिज निर्माण का होना बहुत जरूरी है. पत्र में उन्होंने बताया की इस दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों में ही 100 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है. सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. कुशीनगर में इन ओवरब्रिजों के निर्माण होने से दुर्घटनाओं में कमी हो जाएगी. इन दोनों ग्रामीण क्षेत्रों में पुलों की आवश्यकता है. यह दोनों ही क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र हैं, लेकिन यहां के निवासी आर्थिक और सामाजिक रूप से अत्यंत पिछड़े हैं.

अधिकारियों को दें पुल बनाने का निर्देश

विधायक अजय कुमार लल्लू ने केंद्र मंत्री नितिन गडकरी से पत्र के जरिए अनुरोध किया है कि आपके अधीन एनएचएआई है. अधिकारियों को दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में अविलंब ओवरब्रिज बनाने का निर्देश दें, जिससे निर्दोष और गरीब क्षेत्रवासियों के जीवन को सड़क दुर्घटना से बचाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.