लखनऊः उत्तर प्रदेश में वर्ष 2018 में फीस नियंत्रण कानून लागू किया गया. दावा था प्रदेश में निजी स्कूलों की मनमानी फीस पर लगाम लगाई जाएगी लेकिन, यह कानून तीन साल में ही बेअसर सा होता नजर आ रहा है. इसका ताजा नजीर राजधानी के मिशनरी स्कूलों में देखने को मिल रही है.
राजधानी के मिशनरी स्कूलों में नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह प्रक्रिया सत्र 2022-23 के लिए शुरू की गई है. सेंट ऐग्नेस लोरेटो डे कॉलेज में तो आवेदन की प्रक्रिया समाप्त भी हो गई. हैरानी की बात है कि अभी तक इन स्कूलों की तरफ से नई फीस के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है. जबकि, प्रदेश सरकार के फीस नियंत्रण कानून के तहत प्रक्रिया शुरू करने के करीब 90 दिन पहले ही स्कूलों को उस सत्र में ली जाने वाली फीस के बारे में जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए.
असल में, यह लखनऊ के सबसे बड़े स्कूलों में हैं. इनमें, आईएएस, पीसीएस अधिकारी से लेकर मंत्री, विधायक और सांसदों तक के बच्चे पढ़ते हैं. लॉ मार्टीनियर और लोरेटो जैसे स्कूलों में दाखिले के लिए लाइन में बड़े बड़े लोग खड़े होते हैं. प्रबंधन से भी बड़े और रसूखदार लोगों के नाम जुड़े हैं. ऐसे में इन पर कार्रवाई करने की बात कोई सोच भी नहीं सकता है.
यह है अभिभावकों का दर्द
अभिभावक कल्याण संघ के राकेश कपूर कहते हैं कि स्कूल अपनी मनमानी कर रहे हैं. अभिभावकों से मोटी फीस वसूली जा रही है. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता महेन्द्र सिंह का कहना है कि इस कानून से आम जनता का फायदा कम और नुकसान ज्यादा हुआ है. उधर, जिम्मेदार कुछ भी स्पष्ट बोलने को तैयार नहीं है. उनका कहना है कि जब कोई लिखित शिकायत मिलेगी तब कार्रवाई की जाएगी.
यह है स्कूलों में दाखिले की स्थिति
- सेंट ऐग्नेस लोरेटो डे कॉलेज में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
- लोरेटो कॉन्वेंट कॉलेज में 9 से 13 अक्तूबर तक आवेदन किए जा सकते हैं.
- लॉ मार्टीनियर ब्वॉयज में नवम्बर के पहले सप्ताह से आवेदन शुरू होंगे.
- लॉ मार्टीनियर कॉलेज में नवम्बर के पहले सप्ताह से आवेदन शुरू होंगे.
- कैथेलिक कॉलेज में नवम्बर दिसम्बर में आवेदन शुरू होंगे.
यह है कानून
उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2018 में फीस नियंत्रण कानून लागू किया था. इसके तहत, नए दाखिले की प्रक्रिया से करीब 90 दिन पहले स्कूल को नई फीस जारी किए जाने की व्यवस्था की गई है. स्कूल को अपनी वेबसाइट से लेकर नोटिस बोर्ड तक पर इसकी सूचना जारी करनी होगा.
मिशनरी स्कूल उड़ा रहे कानून की धज्जियां, बिना नई फीस बताए दाखिले की प्रक्रिया शुरू
राजधानी के मिशनरी स्कूलों में नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह प्रक्रिया सत्र 2022-23 के लिए शुरू की गई है. सेंट ऐग्नेस लोरेटो डे कॉलेज में तो आवेदन की प्रक्रिया समाप्त भी हो गई. हैरानी की बात है कि अभी तक इन स्कूलों की तरफ से नई फीस के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है.
लखनऊः उत्तर प्रदेश में वर्ष 2018 में फीस नियंत्रण कानून लागू किया गया. दावा था प्रदेश में निजी स्कूलों की मनमानी फीस पर लगाम लगाई जाएगी लेकिन, यह कानून तीन साल में ही बेअसर सा होता नजर आ रहा है. इसका ताजा नजीर राजधानी के मिशनरी स्कूलों में देखने को मिल रही है.
राजधानी के मिशनरी स्कूलों में नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह प्रक्रिया सत्र 2022-23 के लिए शुरू की गई है. सेंट ऐग्नेस लोरेटो डे कॉलेज में तो आवेदन की प्रक्रिया समाप्त भी हो गई. हैरानी की बात है कि अभी तक इन स्कूलों की तरफ से नई फीस के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है. जबकि, प्रदेश सरकार के फीस नियंत्रण कानून के तहत प्रक्रिया शुरू करने के करीब 90 दिन पहले ही स्कूलों को उस सत्र में ली जाने वाली फीस के बारे में जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए.
असल में, यह लखनऊ के सबसे बड़े स्कूलों में हैं. इनमें, आईएएस, पीसीएस अधिकारी से लेकर मंत्री, विधायक और सांसदों तक के बच्चे पढ़ते हैं. लॉ मार्टीनियर और लोरेटो जैसे स्कूलों में दाखिले के लिए लाइन में बड़े बड़े लोग खड़े होते हैं. प्रबंधन से भी बड़े और रसूखदार लोगों के नाम जुड़े हैं. ऐसे में इन पर कार्रवाई करने की बात कोई सोच भी नहीं सकता है.
यह है अभिभावकों का दर्द
अभिभावक कल्याण संघ के राकेश कपूर कहते हैं कि स्कूल अपनी मनमानी कर रहे हैं. अभिभावकों से मोटी फीस वसूली जा रही है. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता महेन्द्र सिंह का कहना है कि इस कानून से आम जनता का फायदा कम और नुकसान ज्यादा हुआ है. उधर, जिम्मेदार कुछ भी स्पष्ट बोलने को तैयार नहीं है. उनका कहना है कि जब कोई लिखित शिकायत मिलेगी तब कार्रवाई की जाएगी.
यह है स्कूलों में दाखिले की स्थिति
- सेंट ऐग्नेस लोरेटो डे कॉलेज में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
- लोरेटो कॉन्वेंट कॉलेज में 9 से 13 अक्तूबर तक आवेदन किए जा सकते हैं.
- लॉ मार्टीनियर ब्वॉयज में नवम्बर के पहले सप्ताह से आवेदन शुरू होंगे.
- लॉ मार्टीनियर कॉलेज में नवम्बर के पहले सप्ताह से आवेदन शुरू होंगे.
- कैथेलिक कॉलेज में नवम्बर दिसम्बर में आवेदन शुरू होंगे.
यह है कानून
उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2018 में फीस नियंत्रण कानून लागू किया था. इसके तहत, नए दाखिले की प्रक्रिया से करीब 90 दिन पहले स्कूल को नई फीस जारी किए जाने की व्यवस्था की गई है. स्कूल को अपनी वेबसाइट से लेकर नोटिस बोर्ड तक पर इसकी सूचना जारी करनी होगा.