लखनऊ: मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए 17 अक्टूबर से मिशन शक्ति अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं. इसको लेकर मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव सहित वरिष्ठ पुलिस अफसरों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
प्रभारी मंत्री जिलों में करेंगे अभियान की शुरुआत
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने 17 अक्टूबर से मिशन शक्ति अभियान को शुरू करके 6 माह तक चलाने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं. 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस अभियान का शुभारंभ हर जिले में प्रभारी मंत्री करेंगे. अभियान के अंतर्गत सभी जिला ब्लॉक, नगर निकायों, थाना व अन्य विभागों के स्तर पर महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण, सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति जागरूक किया जाएगा. राजेंद्र कुमार तिवारी ने उत्तर प्रदेश के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाए जाने के निर्देश भी सभी वरिष्ठ अफसरों को दिए हैं.
सराहनीय कार्य करने वाली महिलाएं होंगी सम्मानित
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा है कि ऐसी कुछ महिलाओं को रोल मॉडल के रूप में भी चुना जाए, जो समाज के लिए लगातार प्रेरणा बन रही हैं. इनका चयन सामाजिक व महिला संगठन, मीडिया तथा समाजसेवियों के स्तर पर गठित समिति द्वारा कराया जाए. अभियान में हर विभाग की कार्य योजना शामिल रहेगी.
पूजा पंडालों में लघु फिल्मों से करें जागरूक
महिलाओं को जागरूक करने के लिए नवरात्रि के दौरान बनाए गए पूजा-पंडालों में लघु फिल्मों का प्रदर्शन और गांव-गांव में नुक्कड़ नाटक करने का भी निर्देश दिया गया है. सभी थाना मुख्यालयों में महिला हेल्प डेस्क बनाए जाएंगे. इसके साथ ही सभी थानों पर एंटी रोमियो स्क्वॉड को सतर्क करते हुए शोहदों के खिलाफ अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं.
सभी जिलों में होंगे नोडल अधिकारी
राजेंद्र कुमार तिवारी ने मिशन शक्ति अभियान की सफलता और इसकी मॉनिटरिंग के लिए सभी जिलों में एक नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश भी दिए हैं. जो 16 अक्टूबर को संबंधित जिले में पहुंचकर 3 दिन तक होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे. साथ ही जिला स्तर पर महिला अपराधों के निस्तारण व मिशन शक्ति अभियान की समीक्षा करेंगे. वे महिला सुरक्षा और महिला सम्मान को लेकर विस्तृत रूप से आगामी कार्य योजना को लेकर जिला स्तर के अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी देंगे.