लखनऊ : मोहनलालगंज कोतवाली में पिता ने अपनी बेटी के साथ हुई दरिंदगी का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने परिवार को थाने से टरका दिया था. इसके बाद उच्च अधिकारियों से शिकायत करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
घटना लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है. एक शख्स का आरोप है कि गांव के ही एक लड़के ने उनकी नाबालिग बेटी के साथ 28 नवंबर की रात में दुष्कर्म किया. आरोपी उनकी बेटी का मुंह दबाकर खेत में ले गया था. जिसे गांव के कुछ लोगों ने देखा था. आरोपी ने उनकी नाबालिग बेटी को रात भर जंगल में बंधक बनाकर रखा और रेप किया. घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन पुलिस कार्रवाई करने के बजाय पीड़ित परिवार पर ही समझौते का दबाव बनाना शुरू कर दिया. नाबालिग के पिता का कहना है कि आरोपी प्रभावशाली और पैसे वाले हैं. इसलिए पुलिस ने उनकी नहीं सुनी.
इसके बाद नाबालिग के परिवार ने एडीसीएपी मनीषा सिंह (ADCAP Manisha Singh) से गुहार लगाई. एडीसीपी की फटकार के बाद मोहनलालगंज पुलिस (Mohanlalganj Police) ने घटना के 17 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया है. इंस्पेक्टर मोहनलालगंज कुलदीप दुबे (Inspector Mohanlalganj Kuldeep Dubey) के मुताबिक एडीसीपी ने मामले की जांच के लिए आदेश दिए थे. जांच के बाद मामला सही पाया गया. एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : तारीख पर तारीख लेने से नाराज कोर्ट ने आजम खान पर लगाया 5 हजार जुर्माना