ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार की टक्कर से मासूम की मौत

राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने मासूम बच्ची को टक्कर मार दी. हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

तेज रफ्तार कार की टक्कर से मासूम की मौत
तेज रफ्तार कार की टक्कर से मासूम की मौत
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 5:01 PM IST

लखनऊ: मलिहाबाद थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव में एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से मासूम बच्ची की मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.

दरअसल, काकोरी थाना क्षेत्र के रामपुर अमेठिया गांव निवासी पप्पू की पत्नी किरन अपनी बहन मलिहाबाद थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव निवासी रानी पत्नी चंदा के यहां आई हुई थी. गुरुवार करीब चार बजे वह अपने घर जाने के लिये तैयार हो रही थी. इसी के दौरान पप्पू की चार वर्षीय पुत्री सुरभी सड़क किनारे खेल रही थी.

खेलते-खेलते वह मलिहाबाद माल मार्ग पर चली गई. इसी दौरान माल की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने सामने से उसको टक्कर मार दी. टक्कर लगने से मासूम सड़क पर जा गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. इंस्पेक्टर चिरंजीव मोहन ने बताया कि परिजनों से तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ: मलिहाबाद थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव में एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से मासूम बच्ची की मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.

दरअसल, काकोरी थाना क्षेत्र के रामपुर अमेठिया गांव निवासी पप्पू की पत्नी किरन अपनी बहन मलिहाबाद थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव निवासी रानी पत्नी चंदा के यहां आई हुई थी. गुरुवार करीब चार बजे वह अपने घर जाने के लिये तैयार हो रही थी. इसी के दौरान पप्पू की चार वर्षीय पुत्री सुरभी सड़क किनारे खेल रही थी.

खेलते-खेलते वह मलिहाबाद माल मार्ग पर चली गई. इसी दौरान माल की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने सामने से उसको टक्कर मार दी. टक्कर लगने से मासूम सड़क पर जा गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. इंस्पेक्टर चिरंजीव मोहन ने बताया कि परिजनों से तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.