लखनऊ: संसदीय कार्य व लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने नए साल के पहले दिन 'स्वच्छ भारत मिशन' के अन्तर्गत लखनऊ के दो वार्ड राजीव गांधी द्वितीय एंव चिनहट प्रथम वार्ड में सफाई निरिक्षण किया. दोनों वार्ड में वन विभाग एवं नगर निगम द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर पारिजात का पेड़ लगाया गया. साथ ही मंत्री सुरेश खन्ना ने अटल मिनी स्टेडियम, विराम खंड, राजीव गांधी वार्ड में उपस्थित होकर स्टेडियम का निरीक्षण किया.
प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने स्टेडियम की तारीफ करते हुए बताया कि इस स्टेडियम से पांच क्रिकेट के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए हैं. प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस वर्ष होने वाले स्वछ्ता सर्वेक्षण में लखनऊ भारत में प्रथम स्थान पर आये इसके लिये लोगों को सहयोग होना चाहिए.
महापौर और नगर आयुक्त ने की लोगों से साफ-सफाई की अपील
प्रभारी मंत्री के साथ नगर आयुक्त अजय द्विवेदी व लखनऊ के महापौर संयुक्ता भाटिया ने राजधानी लखनऊ की जनता से साफ-सुथरा बनाए रखने की अपील की. उन्होंने बताया कि जिस तरह से विगत वर्ष में राजधानी लखनऊ स्वच्छता सर्वेक्षण में 12वें स्थान पर आया था. इस बार लखनऊ को हम लोग पहले स्थान पर लाना चाहते हैं. इसके लिए सभी लोगों का सहयोग मिलना चाहिए.
दरअसल, लखनऊ नगर निगम राजधानी लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने के प्रयास में लगा है. इसके लिए लगातार लोगों को साफ-सफाई के लिए जागरुक किया जा रहा है.