लखनऊ : योगी सरकार के राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने गुरुवार को उनके सरकारी आवास पर पहुंचकर मुलाकात की. मुलाकात के दौरान जल शक्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान करीब 40 मिनट तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बातचीत हुई. सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी के सामने राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने अपनी सभी बातों को रखा है. दिनेश खटीक ने सीएम योगी के समक्ष उन सभी बातों को रखा, जिसकी वजह से उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी.
मुख्यमंत्री ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
दो दिन पहले राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने कामकाज ना आवंटित होने व अधिकारियों की मनमानी को लेकर राजभवन जाकर अपना इस्तीफा दिया था. साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र भेजकर इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम के बाद बीजेपी नेतृत्व अलर्ट हुआ और इस मामले का पटाक्षेप करने की कवायद शुरू हुई. आज दिनेश खटीक और सीएम योगी की मुलाकात हुई. मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने उनकी समस्याओं को सुना और कार्रवाई का अश्वाशन दिया. सीएम योगी से मिलकर लौटे दिनेश खटिक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी बात सुनी है. उन्होंने कहा कि जो मेरे विषय हैं, उन पर सीएम योगी कार्य कर रहे हैं. सीएम योगी ने कार्रवाई का अश्वाशन दिया है. राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि मेरी समस्या का समाधान हो गया है, मैं जैसे पहले काम कर रहा था, उसी प्रकार काम करता रहूंगा.
गौरतलब है कि सीएम योगी के मंत्रियों से चल रही राज्य मंत्री दिनेश खटीक की नाराजगी की वजह से उन्होंने पार्टी की आला कमान को एक पत्र भेजा था. पत्र में उन्होंने लिखा था कि 'मैं जिस समाज से हैं, उस समाज का भला नहीं कर पा रहा हूं तो उनका मंत्री रहने का क्या औचित्य है.' उन्होंने लिखा था कि अधिकारी और प्रमुख सचिव पक्षपात करते हैं, उनकी बात नहीं सुनी जा रही है. दिनेश खटीक के सीनियर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी उन्हें न तो कोई काम देते हैं और न ही विभाग की जानकारी शेयर करते हैं. ऐसे में मंत्री रहने का क्या फायदा है.
इसे पढ़ें- योगी सरकार के राज्यमंत्री दिनेश खटीक नाराज, आवास छोड़ने के साथ ही इस्तीफे की चर्चा