लखनऊ : दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में कई लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद देशभर की मस्जिदों में पुलिस की छापेमारी जारी है. लॉकडाउन के दौरान देश के कोने-कोने से आए लोगों के मस्जिदों में छुपे रहने की आशंका को लेकर कार्रवाई की जा रही है. इसी बीच देश में तबलीगी जमात को बैन करने की मांग तेज होती दिखाई दे रही है.
दरअसल, शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी के बाद उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि तबलीगी जमात ने विदेशों द्वारा प्रायोजित अपनी कट्टरपंथी व देशविरोधी मानसिकता का प्रदर्शन किया है. एक तरफ देश एकजुट होकर #CORONA को हराने की लड़ाई लड़ रहा है वहीं, इनके द्वारा तालिबानी फरमान सुनाया जा रहा है. सरकार के दिशा निर्देशों का विरोध किया जा रहा है.
आगे उन्होंने लिखा है, मेरी मांग है कि यह अत्यंत गंभीर मामला है, इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए और तबलीगी जमात पर विदेशों से फंडिंग और सहयोग की भी जांच करते हुए इस तरह के आयोजनों, आयोजकों, मरकजों, तबलीगी जमातों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए इन्हें हमेशा के लिए बैन कर देना चाहिए.